दरवाजे पर थी बारात, जमकर नाच रहे थे बाराती, जयमाला पर दूल्हे को देख शर्माई दुल्हन और फिर तोड़ दी शादी

गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव में बलरामपुर के महराजगंज के सर्रा गांव से बारात आई थी. दूल्हा बड़कन वर्मा गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर पहुंचा. धूमधाम से बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची. दुल्हन ने दूल्हे के गले में वरमाला पहनाई. खुशी-खुशी जयमाला की रस्म हुई. दुल्हन ने प्यार से अंतिम बार दूल्हे को देखा और फिर शादी टूट गई. आइये जानते हैं पूरा मामला..

गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी के मंडप में मंगलसूत्र न लाने की बात सुनते ही लड़की पक्ष नाराज हो गया. दुल्हन इस बात से इतनी खफा हुई कि उसने शादी तोड़ दी. देखते ही देखते माहौल हंगामे में बदल गया. दोनों पक्षों में विवाद पढ़ गया. लड़की पक्ष ने दूल्हा समेत चार लोगों को बंधक बना लिया. हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची. सभी को थाने लेकर आई. दूल्हा समेत चार लोगों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, गुलरिहा क्षेत्र में रहने वाली 19 वर्षीय युवती का रिश्ता बलरामपुर के महराजगंज के सर्रा गांव निवासी बड़कन वर्मा से तय हुआ था. शुक्रवार रात दूल्हा गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर ससुराल पहुंचा. दुल्हन पक्ष ने बारातियों को अगवानी की. बैंड बाजे पर नाचती हुई बारात दुल्हन के दरवाजे पर पहुंची. दुल्हन के दरवाजे पर द्वारचार की रस्म अदा की गई. बाराती डीजे पर नाच रहे थे. इसी बीच जयमाला की रस्म अदा की गई. दूल्हा-दुल्हन ने एकदूसरे के गले में वरमाला डाली. सबकुछ सामान्य था. इसी बीच फेरों का समय आया. दूल्हे को मंगलसूत्र निकालने को कहा गया. दूल्हे ने कहा कि हमारे यहां मंगलसूत्र का रिवाज नहीं है. दूल्हे की बात सुनकर दुल्हन हैरान रह गई.

इतना सुनते ही लड़की पक्ष के लोग नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि मंगलसूत्र के बिना शादी नहीं होगी. लड़की पक्ष को शक हुआ. अपने स्तर पर पूछताछ की. पता चला कि दूल्हे दूसरी जाति का है. बिचौलिया ने धोखा दिया था. नाराज लड़की पक्ष ने शादी तोड़ने दी और दूल्हा को बंधक बना लिया.

शादी तय कराने वाली दोनों महिलाएं मौके से भाग निकली. देखते ही देखते खुशी का मौका हंगामे में बदल गया. विवाद की सूचना गुलरिहा थाना पुलिस को मिली तो वह दूल्हा समेत चार लोगों को थाने ले आई. लड़की पक्ष के लोग भी थाने पहुंचे और शादी में खर्च हुए चार लाख रुपये मांगने लगे. सीओ गोरखनाथ रवि कुमार सिंह ने बताया कि हिरासत में लिए गए बडकन वर्मा (दूल्हा) और उसके तीन साथियों छोटू वर्मा, फूनकहे और गप्पू वर्मा का शांतिभंग की आशंका में चालान किया गया है. अभी तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *