जुआ में पत्नी को हार गया पति, जब पहुंचा घर तो रातभर हुई जमकर कुटाई से प्राइवेट पार्ट में भी आ गई चोट

छतरपुर में एक ऐसी घटना सामने आई, जहां पति ने पत्नी के साथ हैवानियत की सारे हदे पार कर दी. पति ने 5 लोगों के साथ मिलकर पत्नी के साथ ये दरिंदगी की है.

जिले में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है दरअसल, जुआरी पति ने अपनी पत्नी को ही जुएं पर दांव में लगा दिया और घर पहुंच कर पत्नी से बताया कि वह जुएं में पत्नी को हार गया है. साथ ही पत्नी को धमकी दी कि साथ में रहना चाहती है, तो पैसे देने होंगे. जब पत्नी ने पैसे देने से इनकार किया तो उसे नग्न कर मारपीट की, इससे उसके प्राइवेट पार्ट में चोट आई है.

पीड़ित रश्मि सिंह ठाकुर का आरोप है कि उसके पति प्रदीप सिंह गौड़ ने उसे नग्न कर मारपीट की और करंट भी लगाया. घटना में पीड़ित रश्मि घायल हो गई, जिसके बाद वह स्थानीय थाना पहुंची और मामले की जानकारी थाने में दी. ठीक से कार्रवाई न होने पर पीड़ित अपने माता-पिता और बहन के साथ छतरपुर एसपी ऑफिस पहुंची.

पीड़ित के मुताबिक पति ने लोहे के पाइप से उसको नग्न अवस्था में मारा. जो भी मिला उसी से पिटाई की, प्राइवेट पार्ट में भी चोटें आई हैं. पीड़ित ने बताया कि उसे 5 लोगों ने मिलकर पीटा है. बता दें, 4 तारीख की रात में ये शर्मनाक घटना हुई.

पीड़ित की बहन वंदना बताती हैं कि रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक उसके पति प्रदीप ने मेरी बहन की बेरहमी से पिटाई की. पैसे न देने पर उस पर गलत इल्जाम लगाता है.

अक्सर आपने देखा होगा कि लोग जुआ में घर, पैसा, गाड़ी सबकुछ हार जाते हैं, लेकिन ऐसा मामला पहली कभी-कभी आता है. इस मामले में पति ने दरिंदगी की सारे हदे पार कर दी है. पत्नी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाया है और कार्रवाई की मांग की है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *