साथ में थे जीजा-साली तभी वहां पहुंच गए एसपी साहब और देने लगे धमकियां, खुला राज तो तुरंत हुए गिरफ्तार

एटा पुलिस ने हैरान कर देने वाले मामले का पर्दाफाश किया है. यहां एक शख्‍स ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी साली अपने साथ पुलिस वर्दी पहने एसपी साहब को लेकर उसके घर आई थी और एसपी साहब उसे गुजारा भत्‍ता देने के मामले में धमका रहे थे. इसके बाद पुलिस ने एसपी साहब को थाने बुलाकर पूछताछ की, ऐसा मामला खुला कि यूपी पुलिस हैरान रह गई. आइए जानते हैं पूरा मामला.

यूपी पुलिस ने चौंका वाले मामले का खुलासा करते हुए बताया कि थाना जलेसर क्षेत्र में रहने वाले शख्‍स सलमान ने शिकायत दी थी कि उसके घर पर उसकी साली और उसके साथ खाकी वर्दी पहने एसपी साहब आए और उसे गुजारा भत्‍ता मामले में धमका रहे थे. आईपीएस की वर्दी और बैच वाले शख्‍स की जानकारी मिलते ही कोतवाली जलेसर से बल मौके पर पहुंचा. उन्‍होंने देखा कि जीजा के घर पर साली के साथ एक शख्‍स मौजूद है जो पुलिस की वर्दी पहने हुआ है. इसके बाद पुलिस ने उस शख्‍स को थाने पर लाकर उससे परिचय पूछा गया. यहां ऐसा खुलासा हुआ कि पुलिस भी हैरान रह गई.

कोतवाली जलेसर से सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में कानून व्यवस्था और अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह और क्षेत्राधिकारी जलेसर नितीश गर्ग के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है. उन्‍होंने कहा कि रात करीब 10:30 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि सलमान पुत्र रियाजुद्दीन, निवासी मोहल्ला किला बावली, जलेसर, एटा के घर पर एक व्यक्ति आईपीएस की वर्दी पहने हुए आया है, जो फर्जी प्रतीत हो रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने आईपीएस वर्दी पहने व्यक्ति हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला, पुत्र श्री रणधीर प्रताप सिंह बुंदेला, निवासी चुंगी झांसी नाका, थाना कोतवाली, ललितपुर, जनपद ललितपुर को थाने पर लाकर पूछताछ की

कोतवाली जलेसर से सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि फर्जी अफसर ने वर्दी और IPS वाला बैच पहना हुआ था, लेकिन उसके पास वह ‘कैप’ मिली जिसे इंस्‍पेक्‍टर पहनते हैं, इससे शक हुआ और उससे पूछताछ की गई. थाने पर क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक ने पूछताछ की, जिससे पता चला कि वर्दी पहने व्यक्ति फर्जी अफसर बनकर आया है. इसके खिलाफ थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 65/25 धारा 204 बीएनएस पंजीकृत किया गया. अभियुक्त की तबीयत खराब होने पर उसे जलेसर से एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा रेफर किया गया. अभियुक्त की जीवन रक्षा और बीमारी को ध्यान में रखते हुए, उसे 35(3) नोटिस तामील कराया गया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का नाम हेमंत प्रताप सिंह बुंदेला, पुत्र श्री रणधीर प्रताप सिंह बुंदेला, निवासी चुंगी झांसी नाका, थाना कोतवाली, ललितपुर, जनपद ललितपुर, उम्र करीब 45 वर्ष है. इस मामले में पुलिस कानून के हिसाब से कार्रवाई कर रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *