दो बच्चों की मां इंस्टाग्राम के जरिए बनना चाहती थी अमीर, वैलेंटाइन डे पर कर दिया कुछ ऐसा कि शर्म से झुक गया पति का सिर

मध्य प्रदेश के सागर में दो बच्चों की मां को इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करने का बहुत शौक था. वह अमीन और फेमस बनना चाहती थी. इसी चाहत का किसी ने फायदा उठा लिया. फिर वो हो गया, जिसकी उसके पति को भी उम्मीद नहीं थी

मध्य प्रदेश के सागर में गजब हुआ. जरुआखेड़ा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दो बच्चों की मां को घर से फरार हो गई. उसे इंस्टाग्राम पर रील बनाने का बहुत शौक था. वहीं, पर उसे एक युवक मिला. बताया जा रहा कि उसी युवक से महिला को प्यार हो गया. इसके बाद वैलेंटाइन डे पर वह फरार हो गई.

अब उसका पति तलाश में इधर-उधर भटक रहा है. पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है. पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी. उसे फेमस होने का शौक चढ़ा था. आरोपी युवक ने इसी का फायदा उठाया और उसे लखपति बनने का लालच देकर बात करने लगा. पहले तो उसने उसको भाई बनाया. फिर बाद में उसी के साथ भाग गई है.

दरअसल प्रसिद्धि पाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं. अब इसमें परिवार भी बिखरने लगे हैं. ऐसा ही एक मामला बांदरी निवासी खुशीराम का है. वह किराना दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है. 13 फरवरी की सुबह उसकी पत्नी बसंती जरूवाखेड़ा से आठ वर्ष और तीन वर्ष के बच्चों के साथ निकली. उसने बताया था कि वह अपने जीजा के यहां बरोदिया कलां जा रही है. बरोदिया कलां पहुंचने के बाद वह अमझरा जाने की बात कह कर वहां चली गई. फिर वापस नहीं लौटी.

पति का कहना है कि उसकी पत्नी इंस्टाग्राम चलाती थी. जिस पर एक आकाश नाम के युवक से बातचीत होने लगी थी. जब उसने पत्नी को बात करते पकड़ा, तो उसने भाई से बात करना बताया. इसके बाद रात-रात भर बात होने लगी थी. पति का आरोप है कि पत्नी को समझाने पर वह घर से भाग जाने की धमकी देने लगी. साथ ही उस युवक ने जान से मारने की धमकी दी. पति ने बताया, आरोपी युवक ने ग्वालियर डीएसपी बनकर बात की और कहा कि पत्नी से मारपीट की तो तुम्हें जेल भेज देंगे. जिससे वह डर गया था.

पति के अनुसार, अब पत्नी का मोबाइल बंद है. पति ने बताया कि आरोपी युवक ने उसकी पत्नी को इंस्टाग्राम से लाखों रुपये कमाने का प्रलोभन दिया था. इसके बाद से उसकी पत्नी घर से लापता है. बरोदिया कलां चौकी में पहुंचकर पति ने गुमशुदगी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *