इस धरती पर तुम कलंक हो, किसी हैवान से कम नहीं हो, बेटे की करतूत देख आगबबूला हुए कलेक्टर

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी बेटे अपनी मां को लगातार भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा था और मां के घर पर उसने कब्जा कर लिया था. मां ने मदद की गुहार लगाते हुए हाईकोर्ट का सहारा लिया था. जिसके बाद कानपुर डीएम ने आरोपी बेटे को जमकर फटकार लगाई है.

कहते है मां के पैर के नीचे स्वर्ग होता है, लेकिन कानपुर के एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां को इतनी भद्दी-भद्दी गालियां दी कि उसकी रिकॉर्डिंग सुनकर खुद डीएम आग बबूला हो गए. जनता दरबार में डीएम ने बेटे से कहा कि तुम बेटे नहीं हैवान हो. इस धरती पर कलंक हो. सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि कलयुगी बेटे ने मां के मकान पर कब्जा कर लिया और मां को घर से बाहर निकाल दिया. डीएम ने तुरंत आदेश दिए कि मकान को आज ही खुलवा कर मां को कब्जा दिलाया जाए.

कानपुर के चौबेपुर की रहने वाली एक महिला के पति का स्वर्गवास दो साल पहले हो गया था. महिला की चार बेटियों और बेटा कृष्ण मुरारी है. महिला के अनुसार कृष्ण मुरारी शराबी और आवारा है. पति की मृत्यु के बाद से बेटा अपनी बहु के साथ मिलकर उनको गालियां देता था. आरोप है कि बेटा दामादों की हत्या करने की धमकी भी देता था. जब एक बार पीड़ित महिला दर्शन करने वृंदावन गई थी तो बेटे ने पीछे से मकान पर ताला लगा दिया और कब्जा कर लिया.

इस पूरे मामले में महिला ने हाईकोर्ट का सहारा लिया और हाईकोर्ट के आदेश पर कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के सामने पेश हुई. डीएम ने वहीं पर बेटे को भी तलब कर लिया. महिला ने डीएम से गुजारिश करते हुए कहा जाए कि उनका बेटा कैसी कैसी गालियां देता है. इस बात को प्रूफ करने के लिए महिला ने बेटे की कॉल रिकॉर्डिंग कर ली थी. जब डीएम ने रिकॉर्डिंग सुनी तो वो आग बबूला हो गए.

उन्होंने बेटे पर नाराजगी जताते हुए कहा कि तुम बेटे नहीं हैवान हो. इस धरती पर कलंक हो तुम. पीड़िता महिला की हालत और दर्द देखकर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने तुरंत आदेश दिए है कि महिला के घर का ताला खुलवा कर उसे तुरंत मकान का का कब्जा दिलाया जाए. जब तक महिला को कब्जा नहीं मिलता है तब तक आरोपी बेटे को जाने ना दिया जाए.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *