अपने घर में बचे हुए साबुन के टुकड़ों को फेंकने की बजाय, ऐसे बनाएं 50 रुपए वाला हैंडवॉश, 5 मिनट का है पूरा प्रोसेसq
अक्सर हमने ऐसा देखा है कि हमारे घर में नहाने का साबुन इस्तेमाल होते-होते छोटा हो जाता है। ऐसे में जब साबुन छोटा हो जाता है तो फिर छोटे होने के बाद इसका इस्तेमाल नहीं होता और इसे फेंक दिया जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि, इस बचे हुए टुकड़े से घर पर हैंडवॉश बनाया जा सकता है? दरअसल इसके लिए आपको अलग से किसी अन्य चीज की जरूरत नहीं होगी। जी हां, इसके लिए सिर्फ साबुन के बचे हुए कुछ टुकड़े चाहिए होंगे। आपको बता दें कि इन टुकड़ों से आप इतना हैंडवॉश तैयार कर लेंगे जिसकी मार्केट प्राइस करीब 50 रुपए तक होती है।
किन चीजों की पड़ेगी आवश्यकता
आपको बता दें कि बचे हुए साबुन के टुकड़ों के साथ आपको मिक्सर, एक ग्लास गर्म पानी और 1 ढक्कन डिटॉल की जरूरत होती है। इन सभी के कॉम्बिनेशन से आप 500ml से भी ज्यादा हैंडवॉश तैयार कर सकते हैं। ये नहाने के साबुन से बना होता है इससे इसकी क्वालिटी भी बेहतर होती है। इसलिए ये किसी को नुकसान भी नहीं करता।
10 रुपए का साबुन भी आ जाएगा काम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आपके घर में साबुन के टुकड़े नहीं है तब आप सिर्फ 10 रुपए का नहाने वाला साबुन लाकर भी हैंडवॉश बना सकते हैं। यदि आप ज्यादा अच्छी क्वालिटी वाला हैंडवॉश बनाना चाहते हैं तब किसी महंगे साबुन का भी यूज कर सकते हैं।
सबसे पहले साबुन के टुकड़ों को एक मिक्सर में डालें, अगर नया साबुन है तो फिर पहले उसके चाकू से टुकड़े कर लें फिर मिक्सर में डालें। इसके बाद मिक्सर में इतना पानी दाल लें कि साबुन के टुकड़े उसमे डूब जाएं फिर उसका एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट में गर्म पानी डाल लें और फिर इसमें एक ढक्कन डिटोल डाल लें फिर एक मिनट तक इसको मिला लें. आपका हैंडवॉश अब तैयार है।