शादी से ठीक एक रात पहले चाचा संग रफूचक्कर हुई भतीजी, फिर 5 दिन बाद दोनों इस हालत में मिले

कानपुर से सचेती में मिले दो अज्ञात शवों की पुलिस ने पहचान कर ली. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक प्रेमी-प्रेमिका था. दोनों के बीच चाचा-भतीजी का रिश्ता था. घर वालों को जब इसकी भनक लगी तो लड़की की शादी कहीं और तय कर दी गई. लेकिन शादी से ठीक एक दिन पहले वो और उसका प्रेमी दोनों ही घर से भाग गए. फिर उनकी लाश एक खंडहर से मिली.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में डबल सुसाइड केस का खुलासा हो गया है. यहां बुधवार को सजेती थानाक्षेत्र के एक खंडहर से युवक और युवती के शव सड़ी गली हालत में मिले थे. शव पांच दिन पुराने थे. बदबू आने के कारण लोगों ने खंडहर में जाकर चेक किया तो पाया कि वहां दो शव पड़े हैं. पुलिस ने बताया कि शव चाचा और भतीजी के थे, जो कि घाटमपुर निवासी थे. उनके बीच अफेयर चल रहा था.

घर वालों को जब दोनों के अफेयर की भनक लगी तो उन्होंने लड़की की शादी कहीं और तय कर दी. 15 फरवरी को लड़की की शादी थी. लेकिन उससे एक रात पहले ही लड़की घर से गायब हो गई. परिजन तुरंत युवक के घर पहुंचे जो कि रिश्ते में लड़की का चाचा लगता था. लेकिन वो भी घर से गायब था. फिर उनके शव सचेती स्थित खंडहर से मिले.पुलिस ने बताया- घाटमपुर की रहने वाली सोनी की 15 फरवरी को शादी थी. लेकिन उसका अपने रिश्ते में चाचा लगने वाले 25 साल के अंकित से कई सालों से अफेयर चल रहा था. दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे. लेकिन एक ही गांव में पड़ोस में रहने के चलते रिश्ते में चाचा होने का संबंध उन दोनों के प्यार में बाधा बना हुआ था. दोनों जानते थे उनकी शादी नहीं हो पाएगी. अंकित ने पहले भी सोनी से कहा था कि चलो भाग चलते हैं लेकिन उसने घर छोड़ने से मना कर दिया था.

इधर घर वालों को उनके रिश्ते की भनक हो गई थी, इसलिए सोनी के घर वालों ने उसकी शादी तय कर दी और 15 फरवरी को उसकी शादी थी. लेकिन 14 फरवरी को ही दोनों रात में अपने घर से निकल गए. घर में शादी की तैयारी हो गई थी. मंडप सजा था, लेकिन लड़की ही घर पर नहीं थी. घर वालों ने पता किया तो अंकित भी घर से गायब था. इसलिए समझने में देर नहीं लगी कि दोनों घर से एक साथ भागे हैं.

पुलिस को सूचना दी गई और घर वाले इधर-उधर घूमते रहे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. बुधवार की शाम को घाटमपुर से कई किलोमीटर दूर सजेती के एक टूटे मकान में दोनों एक ही दुपट्टे से लटके मिले. दोनों ने एक साथ आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने दोनों का पंचनामा करके बॉडी पोस्टमार्टम को भेजी है. घर वाले इस घटना के संबंध में कुछ भी बात करने से मना कर रहे हैं क्योंकि घर में शादी का माहौल था, ऐसे में बेटी ही घर से भाग जाए तो घर वाले क्या करें.

पुलिस के डीसीपी महेश कुमार का कहना है दोनों के बीच चाचा भतीजी का रिश्ता था. दोनों में प्रेम संबंध था और दोनों शादी से एक दिन पहले घर से भागे थे. ये प्रेम के चलते आत्महत्या करने का मामला लग रहा है और घर वालों ने भी कोई शिकायत नहीं की है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *