रात में भटकती हुई महिला पर जब पड़ी पुलिस की नजर तो उसे गाड़ी में बैठा लिया, फिर कुछ ऐसा कि……

उत्तर प्रदेश के औरैया में पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई, जो एक मानसिक रूप से बीमार महिला को उनके घर छोड़ने जा रही थी. गाड़ी में 5 लोग सवार थे, जो घायल हो गए. हालांकि महिला को ज्यादा चोट नहीं आई और उन्हें सकुशल उनके घर छोड़ दिया गया.

उत्तर प्रदेश के औरैया के सहायल थाना क्षेत्र में पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई, जो एक मानसिक रूप से बीमार (अर्ध विक्षिप्त) महिला को उनके घर छोड़ने जा रही थी. महिला रात को सड़क पर थी, जिसे पुलिस ने देखा और बात की तो उनके बारे में पता चला. फिर पुलिस उन्हें उनके घर छोड़ने जा रही थी. तभी पुलिस की गाड़ी के सामने एक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी गड्ढे में जा पलटी.

मामला सहायल थाना क्षेत्र का है, जहां सहायल थानाध्यक्ष देर रात अपने साथी पुलिस कर्मियों के साथ भ्रमण कर रहे थे. तभी उन्हें एक महिला सड़क पर दिखाई दी. थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने महिला का नाम पूछा. महिला मानसिक रूप से थोड़ी बीमार थी. महिला ने अपना नाम पूजा और खुद को बिधूना कोतवाली के चंद्रपुर की रहने वाली बताया.

इसके बाद थाना अध्यक्ष ने महिला को अपनी सरकारी गाड़ी में बैठाया और महिला कॉन्स्टेबल और चार अन्य पुलिस कर्मियों के साथ महिला को उनके घर छोड़ने के लिए जा रहे थे. तभी रास्ते में एक कुत्ता अचानक गाड़ी के सामने से आ गया. कुत्ते को बचाने के चक्कर में वाहन का संतुलन बिगड़ने से गाड़ी गड्ढे में जा पलटी. हादसे में लोग गाड़ी में फंस गए.

घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने सभी को बाहर निकाला. वहीं अन्य पुलिस फोर्स भी घटना स्थल पर जानकारी मिलते ही पहुंच गई. घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों को देखने के बाद महिला को उनके घर भिजवाया.

क्षेत्राधिकारी सदर महेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रात 10:00 बजे थानाध्यक्ष सहायल अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे. तभी उन्हें एक महिला टहलती हुई दिखाई दी, जिसे पूछताछ में पता चला कि महिला मानसिक रूप से बीमार (अर्ध विक्षिप्त) है. वह बिधूना कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली थी. थाना अध्यक्ष सहायल महिला को बिधूना थाना क्षेत्र में उनके घर छोड़ने जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *