अपनी ही ममेरी बहन के साथ शादी करने वाला था भाई, तभी पहुंच गई दूल्हे की मां, बोली- सब इसकी भाभी का किया धरा है

शादी का मंडप तैयार था. दूल्हा और दुल्हन फेरे ले रहे थे. तभी दूल्हे की मां वहां आ धमकीं. उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया. फिर पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी. इसके बाद क्या हुआ चलिए जानते हैं…

झारखंड के कोडरमा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां एक युवक अपनी ही ममेरी बहन से शादी कर रहा था. लेकिन तभी दूल्हे की मां ने वहां आकर खूब हंगामा किया. फिर सीधे पुलिस स्टेशन पहुंची. सारा इल्जाम अपनी भाभी पर डाला. बोलीं- भाभी ने ही मेरे बेटे को बहलाया-फुसलाया है. लड़के की मां ने लड़की की मां पर साजिश के तहत यह शादी कराने का आरोप लगाया.

जानकारी के अनुसार, कोडरमा के एक गांव में रहने वाले युवक को अपनी ही ममेरी बहन से प्यार हो गया था. लड़की भी फुफेरे भाई से प्यार करने लगी. दोनों का अफेयर शुरू हो गया. फिर तय हुआ कि दोनों शादी कर लेंगे. तैयारियां शुरू हुईं और शादी का दिन भी आ गया. ध्वजाधारी धाम में शादी हो ही रही थी कि तभी दूल्हे की मां वहां आ गईं. उन्होंने वहां जमकर हंगामा किया.दूल्हा-दुल्हन ने भी उन्हें समझाने की कोशिश की कि वो दोनों एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. अगर उनकी शादी नहीं हुई तो वो किसी और को अपना जीवनसाथी नहीं चुनेंगे. दूल्हे की मां का पारा यह सुनते ही इतना बढ़ गया कि वो सीधे पुलिस स्टेशन जा पहुंचीं. उन्होंने थाने में अपनी भाभी और भतीजी के खिलाफ केस दर्ज करवाया. कहा- ये सब मेरी भाभी का किया धरा है. उन्होंने और उनकी बेटी ने मेरे बेटे को बहकाया है

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन और महिला की भाभी को लेकर थाने गई. शिकायतकर्ता ने कहा- मैं इस शादी की अपना नहीं सकती. भाई-बहन की शादी नहीं हो सकती. मैं अपनी भतीजी को अपनी बहू स्वीकार नहीं कर सकती.फिलहाल पुलिस इस समस्या का समाधान खोज रही है और मामले की पूरी जानकारी जुटा रही है. पुलिस दोनों परिवारों को समझाने में लगी है ताकि मामले को सुलझाया जा सके. देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या होता है?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *