ठाणे : प्रेमिका का इस्तेमाल कर कैब ड्राइवर को उतारा मौत के घाट, प्रॉपर्टी के लिए हुआ था विवाद……

ठाणे जिले में संपत्ति विवाद के कारण 17 जनवरी को 22 वर्षीय अकरम इकबालुद्दीन कुरैशी की हत्या हुई थी। पुलिस ने मृतक की गर्लफ्रेंड और 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। वारदात में लोहे की छड़ और पत्थर से हमला किया गया था।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक कैब ड्राइवर के मर्डर केस का खुलासा हो गया है। इस केस में पुलिस को पता चला है कि संपत्ति विवाद के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया। अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मर्डर के सिलसिले में मृतक की गर्लफ्रेंड और 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी इलाके के मौजे पोगांव में तानसा वैतरणा वॉटर पाइपलाइन के पास 17 जनवरी को 22 साल के अकरम इकबालुद्दीन कुरैशी पर लोहे की छड़ और पत्थर से हमला किया गया था।

कैब ड्राइवर कुरैशी की लाश 18 जनवरी को पाइपलाइन के पास एक झाड़ी में मिली थी। SSP दादासो एडके ने बताया कि इसके बाद भिवंडी तालुका पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मर्डर का केस दर्ज किया था। एडके के मुताबिक, केस की जांच के लिए पुलिस की 2 टीमें बनाई गई थीं। उन्होंने बताया कि जांच अधिकारियों ने क्राइम सीन के पास लगे CCTV कैमरों के फुटेज की जांच की, जिसमें कुरैशी एक महिला के साथ आता हुआ नजर आया। एडके के मुताबिक, कुरैशी के मोबाइल फोन डेटा के तकनीकी विश्लेषण के बाद पुलिस ने पिछले महीने उसकी गर्लफ्रेंड 20 साल की जस्सी तिवारी को हिरासत में लिया था।

SSP ने बताया कि पूछताछ के दौरान जस्सी तिवारी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और पुलिस को अन्य आरोपियों के नाम और पते वगैरह भी बता दिए। एडके के मुताबिक, आरोपियों में से एक 22 साल का मोहम्मद कैफ मोहम्मद रफीक भी है जिसका कुरैशी के साथ जमीन का विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया कि रफीक और उसके साथियों ने कुरैशी को फंसाने के लिए जस्सी तिवारी का इस्तेमाल किया। एडके ने कहा कि घटना के दिन तिवारी ने कुरैशी को मुंबई में उसके घर से भिवंडी बुलाया, जहां उसे एक कार में पहले से तय स्थान पर ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि तय जगह पर पहले से ही 4 अन्य लोग इंजतार कर रहे थे, जिनके पास लोहे की छड़ें और पत्थर थे। उन सभी ने कथित तौर पर पीड़ित पर बेरहमी से हमला कर दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, रफीक और 3 अन्य आरोपियों, 35 वर्षीय इसामुद्दीन रियाजुद्दीन कुरैशी, 32 साल के सलमान मोहम्मद शफीक खान और 28 साल के सुहैल अहमद कुरैशी को सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के हैदरपुर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *