UP: रोकती रही भाभी लेकिन नहीं रुका देवर, भागी भागी पहुंची थाने, बोली– वो मान नहीं रहा है….

उत्तर प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के वार्ड-09 में एक शख्स ने अपनी मां समान भाभी के साथ ऐसी हरकत कर दी, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है.

उत्तर प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां के सोनभद्र जिले के चोपन थाना क्षेत्र के वार्ड-09 में एक शख्स ने अपनी मां समान भाभी के साथ ऐसी हरकत कर दी, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां तक कि मामला पुलिस तक पहुंच गया. शख्स ने भाभी के साथ उसके बच्चों के साथ भी दुर्व्यवहार किया

दरअसल, देवर नशे में धुत होकर घर पहुंचा और भाभी को पीटने लगा. बीच बचाव करने जब महिला के बच्चे पहुंचे तो उन्हें भी पीट दिया. पारिवारिक विवाद में देवर ने अपने भाभी को लाठी डंडे से बुरी तरह पीटा. बताया जा रहा है देवर नशे में धुत था और अक्सर नशे में होकर अपने भाभी के साथ मारपीट करता है.

घायल महिला को आनन-फानन में सीएचसी चोपन में भर्ती कराया गया. घायल महिला का कहना है कि सालभर पहले गहने चोरी हुए थे. उसका आरोप देवर उस पर लगाता है और मारपीट करता है.

पीड़िता रीता देवी ने कहा कि देवर बार-बार गहनों को लेकर मारपीट करता है. गहने साल भर पहले चोरी हुए थे, जिसका आरोप मुझपर लगाता रहता है. जबकि गहने चोरी होने के बाद पूरे घर की तलाशी ली गई थी तो गहना नहीं मिला था. गहने को लेकर कसम तक खाई थी. जब मामला थाना पहुंचा तो पुलिस वाले भी ने उसको समझाया और कहा जब तुमने देखा ही नहीं तो गहने की चोरी का आरोप कैसे लगा सकते हो

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *