सज सबरके बारात के इंतजार में बैठी थी दुल्हन, दुल्हन के पास गई मां, फिर बोला कुछ ऐसा जिसे सुनते ही बेहोश हुईं दुल्हन….

यूपी के महाराजगंज में शादी के बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बारात का बेसब्री से इंतजार कर रही दुल्हन के पास उसकी मां आई और और फिर जो हुआ…

महाराजगंज जनपद के नौतनवा कस्बे में एक दुल्हन अपने बारात आने का इंतजार कर रही थी. बारातियों के स्वागत के लिए जोरशोर से तैयारियां चल रही थीं. कहीं मिठाइयां बन रही थीं तो कहीं पूड़ी तली जा रही थीं. सज-धजकर बैठी दूल्हन का इंतजार तब खत्म हुआ, जब पता चला कि दुल्हा बारात लेकर ही नहीं आएगा. इसकी वजह जान सभी दंग रह गए. वहीं दूल्हन का बुरा हाल हो गया.

सबको हैरान कर देने वाले इस मामले में घरवालों की खुशियां छद भर में ही काफ़ुर हो गई. दरअसल, दुल्हा अपनी प्रेमिका के साथ फरार हो गया. लड़के के घरवालों ने इसकी सूचना लड़की पक्ष को फोन से दी. सूचना के बाद दुल्हन और उसकी मां के पैरों तले से जमीन खिसक गई. सूचना के बाद लड़की जो दुल्हन बनकर सजने संवारने में मशगूल थी वहीं अचेत होकर गिर पड़ीं.

इस घटना के बाद से दूल्हन के घरवालों में गुस्सा है. वह दूल्हे के घरवालों पर कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रहे है, जिससे उनको कड़ी सजा मिल सके.

नौतनवा कस्बे के रहने वाले हजरत अली के बेटी का विवाह कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक के साथ 23 फरवरी दिन रविवार को तय हुआ था. इसको लेकर मैरिज हॉल बुक किया था. जहां सुबह से ही बारातियों के स्वागत और भोजन आदि की तैयारियां चल रही थीं. इसी दौरान अचानक लड़के की मां ने फोन कर बताया कि उनका लड़का किसी दूसरी लड़की को लेकर कहीं फरार हो गया. जिसके कारण यह शादी नहीं हो सकती.

यह सूचना मिलते ही दुल्हन का पूरा परिवार सदमे में आ गया. अभी लोग पुलिस को सूचना दे पाते कि इतने में लड़की व उसके माता की तबियत बिगड़ गई और वह अचेत होकर गिर पड़ीं. फिलहाल, बंका अस्पताल में इलाज के बाद अब छुट्टी दे दी गई है. पीड़ित दुल्हन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई हो .

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *