राजस्थान; रचाई झूठी शादी फिर दिया प्लान को अंजाम, दिल्ली से बुलाई गई एक लड़की और फिर……

दिल्ली क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने 15 साल की नाबालिग लड़की को अलवर से बरामद किया, जो 4 नवंबर 2024 को लापता हुई थी. आरोपी युवती को हिरासत में लिया गया है.

दिल्ली के क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को एक बड़ी सफलता मिली है. टीम ने 15 साल की एक नाबालिग लड़की को राजस्थान के अलवर से बरामद किया, जो दिल्ली के समयपुर बादली थाना क्षेत्र से 4 नवंबर 2024 को लापता हो गई थी. इस मामले में 6 नवंबर 2024 को एफआईआर दर्ज की गई थी.

पुलिस के अनुसार, यह मामला समयपुर बादली थाना में दर्ज किया गया था. मामले की जांच की जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए इंस्पेक्टर इना कुमारी की लीडरशिप में टीम बनाई गई. इस टीम में एसआई गुंजन, एएसआई राजेश, हेडकॉन्‍स्‍टेबल उपेंद्र, नरेश, कॉन्‍स्‍टेबल मोहित और महिला हेड कॉन्‍स्‍टेबल गीता भी शामिल थे.

क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर छापेमारी की टीम, लेकिन नाबालिग लड़़की का कही पता नहीं चला. पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज, सोशल मीडिया एनालिसिस और मोबाइल नंबर ट्रैकिंग के जरिए नाबालिग लड़की की तलाश में जुट गई. नाबालिग लड़की की तलाश के लिए को मुखबिरों और टेक्निकल सर्विलांस कीभी मदद ली गई.

लंबी कवायद के बाद क्राइम ब्रांच की मेहनत रंग लाई. पुलिस को मोबाइल सर्विलांस के जरिए पता चला कि नाबालिग लड़की राजस्‍थान के अलवर में है. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम अलवर के लिए रवान हो गई. करीब दो दिनों की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस नाब‍ालिग लड़कों को खोजने में कामयाब रही. इस नाबालिग लड़की के साथ एक अन्‍य युवती को भी मौके से पकड़ा गया.

बातचीत में नाबालिग लड़की ने बताया कि हिरासत में ली गई युवती ने उसे बहाने से अपने साथ अलवर ले आई थी. उससे कहा गया था कि उसकी झूठी शादी कराई जाएगी और इसके बदले में उसे ढेर सारे रुपए दिए जाएंगे. साजिश में किसी तरह की बाधा न आए, इसके लिए नाबालिग लड़की को एक फजी्र आधार कार्ड दिया गया, जिसमें उसकी उम्र 23 साल लिखी थी.

उसे यह भी समझाया गया कि उसे खुद को उसी आधार कार्ड की तरह पेश करना होगा. ऐसा करने पर ही रुपए मिलेंगे. क्राइम ब्रांच ने आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आरोपी लड़की को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया है.साथ ही, अलवर से रेस्‍क्‍यू कराई गई नाबालिग लड़की को कागजी कार्रवाई के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *