लड़की से शादी का झूठा वादा कर कई बार बनाए संबंध, फिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया ब्लॉग जुनैद, भागना चाहता था विदेश
पुलिस ने व्लॉगर जुनैद को विदेश भागने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता युवती ने उस पर शादी का झूठा वादा और कई बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है।

सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती के बाद एक युवती से शादी का झूठा वादा कर उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में शनिवार को बेंगलुरु से एक व्लॉगर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान जुनैद के रूप में हुई है और वह मलप्पुरम का निवासी है।
पुलिस के अनुसार, जुनैद मलाप्पुरम और आसपास के इलाकों के विभिन्न होटल में करीब दो साल से युवती का कथित तौर पर यौन शोषण कर रहा था। उसने बताया कि आरोपी ने युवती की आपत्तिजनक तस्वीरें भी लीं और उसे धमकाने के लिए इसका इस्तेमाल किया।
पीड़िता की शिकायत के बाद मलप्पुरम पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी का पता लगाया। पुलिस ने कहा कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भागने की फिराक में था। पुलिस टीम ने बेंगलुरु हवाई अड्डे के पास से आरोपी को शनिवार तड़के गिरफ्तार कर लिया।