मैंने फंदे को काटकर उसे बचाया था, अब सामने आई TCS मैनेजर की पत्नी निकिता, आखिर कौन था जो करता था टॉर्चर

आगरा में TCS मैनेजर सुसाइड केस में अब मृतक मानव शर्मा की पत्नी निकेता भी सामने आई हैं. उन्होंने मानव और उनके परिवार के आरोपों को गलत बताया. साथ ही ये भी बताया कि मानव ही उल्टा उन्हें टॉर्चर देते थे. पहले भी वो तीन बार सुसाइड की कोशिश कर चुके थे.

उत्तर प्रदेश के आगरा में TCS मैनेजर सुसाइड केस (TCS Manager Suicide Case Update) से हर कोई हैरान है. इसे अतुल सुभाष जैसा केस बताया जा रहा है. अतुल की तरह ही मानव शर्मा ने भी मरने से पहले पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया. लेकिन अब मानव की पत्नी निकेता (Niketa Sharma) भी सामने आई हैं. उन्होंने सभी आरोपों को गलत बताया. कई ऐसी बातें निकेता ने बताईं जिससे केस दूसरी तरफ मुड़ता दिख रहा है.

मानव की पत्नी निकेता शर्मा ने कहा- मानव ने तीन बार पहले भी फांसी लगाने की कोशिश की थी. एक बार मैंने खुद फंदा काटकर उन्हें बचाया था. बचाने के बाद मैं उन्हें 23 फरवरी को आगरा लेकर आई. वो खुद मुझे खुशी-खुशी घर पर छोड़कर गए थे. यह कहना गलत है कि मर्दों की कोई नहीं सुनता.पत्नी ने कहा- मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि मेरे कारण सुसाइड कर रहे हैं. लेकिन वो सभी चीजें मेरा पास्ट था. वो सब बातें शादी से पहले थीं, शादी के बाद नहीं. ये सुनकर उन्होंने पीना शुरू किया, हल्ला मचाया और खुद को नुकसान पहुंचाया. उल्टा मानव मुझसे मारपीट करते थे. ड्रिंक भी करते थे. मैंने उनके माता-पिता को यह बात बताई, लेकिन उन्होंने कहा- तुम दोनों पति-पत्नी आपस में समझो, तीसरा कोई नहीं आएगा. जिस दिन वह मरे, उस दिन मैंने उनकी बहन अकांक्षा को बताया, लेकिन उन्होंने इसे इग्नोर कर दिया. जिस दिन मानव की डेड बॉडी आई, मैं उनके घर गई थी, लेकिन दो दिन बाद उन्होंने मुझे धक्के मारकर भगा दिया.

हीं, दूसरी तरफ मानव के पिता का कहना है उनका बेटा पत्नी के टॉर्चर से परेशान था. बोले- निकेता के कई सारे बॉयफ्रेंड थे. शादी के बाद से ही निकेता का रवैया हमारे प्रति कुछ सही नहीं था. जब वो मानव के पास मुंबई गई तो वहां भी लड़ने-झगड़ने लगी. मानव से कहती थी कि तुमसे तो मेरी जबरन शादी करवाई गई है. मैं तुम्हें पसंद नहीं करती. मेरा प्यार कोई और है. यही बात मेरे बेटे को हमेशा खलती थी. यहां तक कि 23 फरवरी को जब दोनों आगरा आए तो बेटे के ससुरालियों ने भी उसे बहुत जलील किया. इसलिए अवसाद में आकर मेरे बेटे ने सुसाइड कर लिया.

आगरा कि डिफेंस कॉलोनी में TCS मैनेजर मानव शर्मा ने 24 फरवरी को सुसाइड कर लिया था. मरने से पहले 7 मिनट का वीडियो बनाया, जिसमें पत्नी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए. मानव के पिता ने बहू और उसके परिवार के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. वहीं, मानव की पत्नी निकेता ने सभी आरोपों को खारिज किया है. उसका कहना है कि मानव की उल्टा उसे शराब पीकर टॉर्चर देते थे. निकेता ने ननद के साथ WhatsApp चैट भी दिखाई, जिसे देखकर लग रहा है कि मामला जैसा सामने दिख रहा है वैसा है नहीं. फिलहाल इसकी जांच जारी है. देखना होगा कि कौन सही है और कौन गलत.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *