रहस्यमई संगठन इलुमिनाती क्या है, क्या है इसका राज, कहते हैं आज भी सक्रिय है ये संगठन, जानिए सबकुछ

आप सभी लोग खुफिया एजेंसियों के बारे में तो जानते ही होंगे। जैसे भारत कारो इजरायल की मोसाद अमेरिका की सीआईए और ब्रिटेन की एमआई-6, लेकिन क्या आप इलुमिनाती के बारे में जानते हैं। शायद नहीं क्योंकि दुनिया के ज्यादातर लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं इसका जन्म कहां हुआ और कैसे हुआ कुछ भी नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।

आखिर क्या है रहस्यमय संगठन इलुमिनाती का राज, लोग कहते है आज भी है सक्रिय

असल में इलुमिनाती 18 वीं सदी का एक खुफिया संगठन था जिसके बारे में कहा जाता है कि है देश कई देशों में आज भी सक्रिय है और खुफिया बैठकें करता है यहां तक कि जब दुनिया के किसी कोने में कोई घटना घटती है। तो उसके बारे में सबसे पहले किसी को पता नहीं होता तो यह कह दिया जाता है कि उसमें इलुमिनाटी का हाथ होगा इसी वजह से इसको एक रहस्य में संगठन माना जाता है।

कुछ लोगों का मानना है कि 18वीं सदी में फ्रांस में हुई क्रांति के पीछे इलुमिनाती का हाथ था इतना ही नहीं कुछ लोग तो यह भी मानते हैं कि अमेरिका राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की हत्या भी इसी संगठन ने की थी 22 नवंबर 1963 को उनकी हत्या कर दी गई थी। इसको लेकर समय-समय पर कई सारे खुलासे किए गए लेकिन उनकी हत्या का कारण आज तक स्पष्ट नहीं हो पाया।

हालांकि माना जाता है कि उनकी हत्या के समय उनके आसपास एक महिला दिखी थी जिसके हाथ में कैमरे की तरह दिखने वाला एक अजीब सा पिस्तौल था उस महिला को ‘द बबुश्का लेडी’ के नाम से जाना जाता है अब यह महिला कौन थी यह बात भी आज तक किसी को नहीं पता है।

माना जाता है कि इलुमिनाती की शुरुआत जर्मनी के सुबह में स्थित एक छोटे से शहर से की गई थी साल 17 साल 76 में इसकी शुरुआत की थी और जिस व्यक्ति ने से शुरुआत की थी उसने इसका नाम द ऑर्डर ऑफ इलुमिनाती रखा था कहते हैं कि इस प्रोफ़ेसर ने संगठन की मदद से कटक अंतर से आजाद एक नई दुनिया को जन्म देने के बारे में सोचा था। या मजहब की दीवारें ना हो सबको बराबरी का हक मिल सके।

प्रोफेसर द्वारा लिखी एक किताब आज भी वहां के म्यूजियम में रखी हुई है। इस किताब में उन्होंने अपने काम के बारे में बताया है आखिर खुफिया संगठन इलुमिनाटी की शुरुआत कैसे हुई और उसके पीछे उनका क्या मकसद था।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *