बड़ा ही अनोखा है भगवान भोलेनाथ का ये मंदिर, यहां फूल की जगह चढ़ाए जाते हैं जिंदा केकड़े
हिंदू धर्म में भगवान शिव का बहुत ही महत्व है. भगवान शिव की पूजा के दौरान उन्हें पुष्प चढ़ाने का महत्व होता है. लेकिन एक ऐसा शिव मंदिर है जहां भोलेनाथ की शिवलिंग पर फूल नहीं, बल्कि जिंदा केकड़े चढ़ाए जाते हैं. यह मंदिर सूरत के रुंधनाथ में स्थित भोलेनाथ का मंदिर है, जिसे रुंधनाथ महादेव के नाम से जाना जाता है.
यहां लोग भारी मात्रा में आते हैं. यहां वही लोग आते हैं जो शारीरिक रूप से किसी ना किसी तरह बीमार होते हैं. यहां शिवलिंग पर लोग जिंदा केकड़े चढ़ाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि जिनकी मन्नत पूरी हो जाती है वह यहां जिंदा केकड़े चढ़ाते हैं. शायद ही इससे पहले आपने किसी ऐसे मंदिर के बारे में सुना होग.
यहां जिंदा जिंदा केकड़े की परंपरा सदियों से चली आ रही है. ऐसा कहा जाता है कि राम ने वनवास के दौरान यहां शिवजी की उपासना की थी. आदि काल में इस मंदिर के स्थान पर समंदर हुआ करता था. तभी से यहां जिंदा केकड़े चढ़ाने की परंपरा शुरू हुई. उसके बाद यहां ऐसा ही होता रहा है. इस मंदिर के नजदीक श्मशान घाट पर लोग आत्मा की शांति के लिए पूजा पाठ भी करते हैं और अपने मृतक परिजनों की पसंदीदा चीजें चढ़ाते हैं.