11 ऐसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स जो दर्ज है भारत के नाम
भारत के लोगों द्वारा बनाए गए 10 रोचक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
1- 2015 में नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मुलाकात हुई थी, इस दौरान नरेंद्र मोदी ने जो सूट पहना था उसकी नीलामी 4.31 करोड़ रुपए में हुई थी जिसे गुजरात के हीरा व्यापारी लालजी भाई तुलसीबाई पटेल ने खरीदा था. यह दुनिया का सबसे महंगा बिकने वाला सूट है जिसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.
2- खुर्शीद हुसैन के नाम नाक से सबसे तेज टाइपिंग करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है जिन्होंने 47 सेकंड में 103 कैरेक्टर टाइप किए.
3- गुजरात के जामनगर के रहने वाले दगडू सेठ ने 2012 में 145 किलोग्राम वजनी रोटी बनाकर दुनिया की सबसे बड़ी रोटी का रिकॉर्ड बनाया.
4- नागपुर में रहने वाली 23 वर्षीय ज्योति आमगे के नाम दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का रिकॉर्ड है, जिनकी लंबाई लगभग 2 फीट है.
5- पंजाब के अवतार सिंह मोनी के नाम सबसे लंबी पगड़ी पहनने का रिकॉर्ड है, जिन्होंने 645 मीटर लंबी और 45 किलोग्राम वजनी पगड़ी पहनी.
6- 2008 में दिल्ली में कोहिनूर फूड्स लिमिटेड ने 12000 किलो चावल और सब्जियों की मदद से दुनिया की सबसे बड़ी बिरयानी बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
7- मशहूर गीतकार अनजान के बेटे समीर के नाम सबसे ज्यादा गाने लिखने का रिकॉर्ड है जिन्होंने 4000 गाने लिखे हैं.
8- 2015 में कुल्लू दशहरा महोत्सव के दौरान 10000 पुरुषों और 10000 महिलाओं ने नृत्य में हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया.
9- 2015 में दिल्ली के राजपथ पर 35985 लोगों ने योग दिवस के मौके पर योग किया. यह घटना गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गई.
10- जयपुर के निवासी राम सिंह चौहान के नाम दुनिया की सबसे बड़ी मूछें रखने वाले व्यक्ति होने का रिकॉर्ड है, जिनकी मुझे 14 फुट लंबी है.