प्लास्टिक की बोतल पर दिए गए इन कोड्स का मतलब जानते हैं आप, अगर नही तो जान लीजिए
आजकल ज्यादातर चीजें प्लास्टिक की इस्तेमाल होने लगी है. प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग आम बात है. लेकिन क्या आपने प्लास्टिक की बोतलों पर छपे कोड को देखा है. इनका क्या मतलब होता है, आपने कभी सोचा है. आपने देखा होगा कि प्लास्टिक की बोतल में नीचे की तरफ कुछ त्रिभुज बने होते हैं, जिन पर कुछ नंबर लिखा होता है. इनका क्या अर्थ है.
बता दें कि प्लास्टिक की बोतलों या अन्य सामानों पर बने इस तरह के कोड रेजीन आईडेंटिफिकेशन कोड होते हैं. रेजिन का अर्थ है राल या पदार्थ जिससे प्लास्टिक बना होता है. यानी कि प्लास्टिक कई प्रकार के पदार्थों या रेजीन से बन सकता है और आईडेंटिफिकेशन कोड का अर्थ है पहचान करने का संकेत.
प्लास्टिक की बोतलों को बनाने में कुछ जहरीले केमिकल्स का भी इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि हर तरह की प्लास्टिक में अलग-अलग मात्रा में केमिकल का इस्तेमाल होता है. इसी वजह से इन बोतलों पर कोड दिया जाता है. कोड 1 से लेकर 7 तक दिए जाते हैं. 1 से लेकर 6 तक कोड किसी स्पेसिफिक प्लास्टिक पॉलीमर की पुष्टि करता है. जबकि कोड 7 जनरल श्रेणी में है.
कोड 1: PET या PETE (polyethylene terephthalate) का प्रतिनिधित्व करता है.
कोड 2: HDPE या high density polyethylene का प्रतिनिधित्व करता है.
कोड 3: PVC or polyvinyl chloride का प्रतिनिधित्व करता है.
कोड 4: LDPE या low density polyethylene का प्रतिनिधित्व करता है.
कोड 5: PP या polypropylene का प्रतिनिधित्व करता है.
कोड 6: PS या polystyrene, या Styrofoam का प्रतिनिधित्व करता है.
कोड 7: मूल रूप से उन प्लास्टिक का प्रतिनिधित्व करता है जो कि ऊपर सूचीबद्ध नहीं हैं.