एक लड़का नगर के प्रसिद्ध संत के पास गया, वह संत से बोला कि मुझे कम समय में बहुत आगे जाना है, मुझे नीचे से शुरू नहीं करना, आप मुझे कोई ऐसा उपाय बता दीजिए, जिससे…….
एक लड़के ने प्रसिद्ध संत के पास जाकर कहा कि मुझे बहुत कम समय में सबसे आगे पहुंचना है। मैं नीचे से शुरुआत नहीं करना चाहता। कृपया आप मुझे कोई ऐसा उपाय बताइए जिससे मैं सीधे अपने लक्ष्य को हासिल कर सकूं।
संत ने उस लड़के से कहा कि ठीक है मैं तुम्हें वह उपाय बता दूंगा। लेकिन उससे पहले तुम्हें मेरा एक काम करना होगा। तुम्हें बाग में से सबसे सुंदर फूल तोड़कर लाना होगा। लेकिन तुम्हें एक बात का ध्यान रखना है यदि तुम आगे निकल जाओगे तो फिर वापस लौटकर फूल नहीं तोड़ना है।
लड़के ने कहा यह तो बहुत ही आसान काम है। मैं अभी आपके लिए सुंदर फूल तोड़ कर लाता हूं। लड़का बाग में घुसा तो उसे बहुत ही सुंदर फूल दिखाई दिया। लेकिन उसने सोचा कि बाग में आगे और भी सुंदर फूल होंगे। इसीलिएलड़का आगे चला गया।
लेकिन जब वो बाग के अंत में पहुंचा तो वहां सभी मुरझाए और बेजान फूल थे। वह लड़का बहुत ज्यादा निराश हो गया। वह खाली हाथ संत के पास गया और संत को पूरी बात बता दी।
उस संत ने लड़के से कहा कि मैंने तुम्हें जानबूझकर फूल लाने के लिए कहा था। अब तुम्हें समझ आ गया होगा कि हमारा जीवन भी ठीक ऐसा ही होता है। इसी वजह से हमें शुरुआत से ही काम करना शुरू कर देना चाहिए। जैसे हमें कोई भी मौका मिले उसका फायदा उठाना चाहिए। हमेशा अच्छे अवसर की तलाश में नहीं रहना चाहिए। अन्यथा छोटे अवसर भी हाथ से निकल जाते हैं और कुछ हासिल नहीं हो पाता।