ये हैं वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी
किसी भी खिलाड़ी के लिए उसके करियर का अंतिम मुकाबला बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. हर खिलाड़ी अपने अंतिम मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए विदाई लेना चाहता है. कई भारतीय खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने अपने आखिरी वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने करियर का अंत किया. आज हम आपको उन्हीं पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने आखिरी ओडीआई मैच में सबसे ज्यादा स्कोर बनाया था.
अजय जडेजा
पूर्व भारतीय बल्लेबाज अजय जडेजा विश्व के बेहतरीन बल्लेबाज रहे. हालांकि उनका क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका. मैच फिक्सिंग में नाम आने के बाद उनका क्रिकेट करियर बर्बाद हो गया. अजय जडेजा ने साल 2000 में खेले गए एशिया कप में पाकिस्तान के विरुद्ध ओडीआई करियर का आखिरी मुकाबला खेला था और जबरदस्त बल्लेबाजी की थी. अपने आखिरी मैच में जडेजा ने 103 गेंदों पर 93 रनों की शानदार पारी खेली थी. लेकिन यह मुकाबला टीम इंडिया हार गई थी.
गगन खोड़ा
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गगन खोड़ा प्रतिभाशाली बल्लेबाज थे. हालांकि उनकी योग्यता साबित करने के लिए टीम में ज्यादा मौके नहीं दिए गए. उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर बहुत ही छोटा रहा. टीम इंडिया की ओर से उन्होंने केवल दो ही मैच खेले. उन्होंने अपने अंतिम वनडे मैच में केन्या के विरुद्ध 129 गेंदों में 89 रनों की पारी खेली थी और उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया था.
सैयद आबिद अली
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी सैयद आबिद अली निचले क्रम में बल्लेबाजी करते थे. आबिद अली ने अपना आखिरी मुकाबला 1975 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला था. इस मुकाबले में उन्होंने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 98 गेंदों में 70 रन की पारी खेली थी.
राहुल द्रविड़
भारतीय टीम के मौजूदा कोच और बेहतरीन बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. राहुल द्रविड़ ने अपने वनडे करियर का अंतिम मुकाबला 2011 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था. इस मैच में उन्होंने 79 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन बनाए थे.
सुरिंदर अमरनाथ
सुरिंदर अमरनाथ पूर्व भारतीय कप्तान लाला अमरनाथ के बेटे थे. हालांकि उन्हें अपनी योग्यता साबित करने के लिए टीम इंडिया में ज्यादा मौके नहीं दिए गए. उन्होंने भारत की ओर से केवल तीन ओडीआई मैच खेले. सुरिंदर अमरनाथ ने अपना आखिरी वनडे मैच पाकिस्तान के विरुद्ध खेला था, जिसमें उन्होंने 70 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन की पारी खेली थी.