किसी शहर में एक नौजवान व्यक्ति रहता था, उसका खुद का व्यापार था, लेकिन धीरे-धीरे उसका व्यापार डूब गया, उसके सभी रिश्तेदारों ने इससे दूरी बना ली, एक दिन वह पार्क में उदास…..
किसी शहर में एक नौजवान रहा करता था, जो बहुत ही अच्छा था। लेकिन कुछ गलत फैसलों की वजह से उसका व्यापार डूब गया और उसके ऊपर कर्जा चढ़ गया, जिससे रिश्तेदारों और दोस्तों ने उस से दूरी बना ली। एक दिन नौजवान पार्क में उदास बैठा था, तब उसे एक बुजुर्ग मिले, जिसने उससे पूछा कि वो क्यों परेशान है। नौजवान ने उनको अपनी सारी सच्चाई बताई।
वह बुजुर्ग काफी अमीर थे, उन्होंने कहा कि तुम मुझे ईमानदार लग रहे हो, इसलिए मैं तुम्हें 10 लाख रूपए का चेक दे रहा हूं। ताकि तुम दोबारा से अपना बिजनेस शुरू कर सको। हम ठीक 1 साल बाद फिर यही मिलेंगे। उस समय तुम मुझे मेरे पैसे वापस कर देना। यह कहकर बुजुर्ग वहां से चले गए। इसके बाद वो नौजवान अपने घर लौट आया। वह कर्जे का सारा हिसाब-किताब कर रहा था तो उसने सोचा कि जब एक अजनबी मुझ पर भरोसा कर सकता है तो मैं खुद पर क्यों नहीं भरोसा कर पा रहा हूं?
फिर उसने निश्चय किया कि वह अपने बिजनेस को बचाने की पूरी कोशिश करेगा और अगर उसे कोई सफलता नहीं मिलती, तब वह इस चक का उपयोग करेगा। इसके बाद उसने अपने बिजनेस को खड़ा करने में पूरी मेहनत लगा दी। कुछ ही समय में उसकी कोशिश रंग लाई और उसने 1 साल के अंदर अपना पूरा कर्जा चुका दिया और दोबारा से बिजनेस शुरू कर लिया। इसके बाद नौजवान निर्धारित दिन पर उसी जगह पहुंचा, वहां उसे बुजुर्ग मिले।
बुजुर्ग नौजवान के पास आए और नौजवान उनसे कुछ कहने ही वाला था, उसने देखा कि एक नर्स ने उन्हें पकड़ लिया। नर्स ने नौजवान को बताया कि यह बुजुर्ग मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और सभी लोगों को चैक बांटते रहते हैं। लेकिन जब उस नौजवान को पता चला कि जिस चेक के बल पर उसने अपना डूबता हुआ कारोबार खड़ा किया, वह तो किसी काम का नहीं था। नौजवान समझ गया कि उसने खुद पर भरोसा किया और मेहनत की। इसी वजह से उसका बिजनेस दोबारा से खड़ा हो पाया।
लाइफ मैनेजमेंट
मुश्किल परिस्थितियों में खुद पर भरोसा करना चाहिए। तभी आप हर परिस्थिति से निपट सकते हैं। अगर आपको लगे कि आप हारने वाले हैं तो दुगनी ताकत के साथ कोशिश करें। एक ना एक दिन आप सफल होंगे।