किसी शहर में एक सेठ रहता था, उसके दो बेटे थे, एक बेटे की शादी हो गई थी, कुछ दिनों बाद दूसरे बेटे की भी शादी हो गई, एक दिन सेठ के सपने में मां लक्ष्मी आई और बोली तेरे घर में जल्द ही……
एक सेठ के दो बेटे थे। बड़े बेटे की शादी हो चुकी थी। पूरा परिवार काफी खुशहाल था। कुछ दिनों बाद सेठ के दूसरे बेटे की शादी भी हो गई। एक दिन सेठ को सपना आया कि मां लक्ष्मी उसके घर को छोड़ कर जा रही हैं और उससे कह रही है कि अब मेरी जगह तुम्हारे घर में क्लेश आने वाला है। उस सेठ ने मां लक्ष्मी से कहा कि भले ही मेरे घर में क्लेश आ जाए। लेकिन मेरे परिवार वालों के बीच हमेशा प्रेम बना रहे। माता लक्ष्मी ने उसको यह वरदान दे दिया।
एक दिन सेठ की छोटी बहू खिचड़ी बना रही थी। उसने खिचड़ी बनाने के लिए रख दी और वह अपने काम में लग गई। इतनी देर में सेठ की बड़ी बहू आई और उसने बिना चखे ही खिचड़ी में नमक डाल दिया और वह अपने काम में लग गई। फिर जब सेठ ने खाना खाया तो उसे पता चला कि खिचड़ी में नमक बहुत ज्यादा है। सेठ समझ गया कि कल घर में क्लेश आ चुका है।
इसके बाद जब सेठ का बड़ा बेटा खाना खाने आया तो उसे खिचड़ी में नमक ज्यादा लगा। फिर उसने पूछा कि क्या पिताजी ने खाना खा लिया। उसे हां में उत्तर मिला। उसने सोचा कि जब पिताजी ने कुछ नहीं कहा तो मैं भी चुपचाप खा लेता हूं। इसी तरह घर के सभी सदस्यों ने नमक वाली खिचड़ी को खा लिया।
फिर सबसे बाद में सेठ की छोटी बहू ने खाना खाया तो उसे पता चला कि खिचड़ी में बहुत ज्यादा नमक था। लेकिन फिर भी किसी ने मुझसे कुछ नहीं कहा। इसके बाद घर की छोटी बहू ने परिवार के सभी सदस्यों से माफी मांगी। फिर सब लोगों ने इस बात को हंसी में उड़ा दिया।
उसी रात को फिर से सेठ को सपने में मां लक्ष्मी दिखाई दीं। सपने में मां लक्ष्मी ने कहा- तुम्हारे घर से क्लेश छोड़कर जा रहा है और मैं फिर से तुम्हारे घर में आ रही हूं। जब सेठ ने मां से इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया जिस घर में इतना प्यार हो, वहां क्लेश नहीं रह सकता।
लाइफ मैनेजमेंट
जिस परिवार के सदस्य एक-दूसरे से प्यार करते हैं और मुश्किल समय में हमेशा एक साथ रहते हैं, ऐसे परिवार का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। परिवार के सभी सदस्यों को आपस में मिल-जुल कर रहना चाहिए तो क्लेश आपके घर से खुद ही दूर हो जाएगा।