एक बार एक वृद्ध व्यक्ति समुद्र किनारे टहल रहा था, तभी उसने किनारे पर देखा कि पानी के बहाव के कारण सैकड़ो बड़ी और भारी मछलियां रेत पर आ गई हैं, और तड़प रही हैं, एक छोटा बच्चा उन मछलियों को रेत से उठाकर………
एक बार एक वृद्ध व्यक्ति समुद्र के किनारे टहल रहा था। उसने समुद्र के किनारे पर देखा कि समुद्र की सैकड़ों बड़ी और भारी मछलियां पानी के बहाव के साथ रेत पर आ गई है और अब वह तड़प रही हैं। जबकि एक छोटा बच्चा उन मछलियों को रेत पर से उठाकर वापस पानी में डाल रहा है। हालांकि उस बच्चे को एक मछली को पानी में डालने में बहुत समय लग रहा है।
उस वृद्ध व्यक्ति ने उस लड़के से पूछा कि तुम तो एक मछली बहुत देर में डाल रहे हो। ऐसे तो सिर्फ 8-10 मछलियां बचा पाओगे और इससे क्या होगा। सभी मछलियां मर जाएंगी। तुम इतनी मेहनत आखिरकार क्यों कर रहे हो।
वृद्ध व्यक्ति की बात को सुनकर उस लड़के ने कहा कि आपकी बात ठीक है। लेकिन मैं जो मछलियां समुद्र में डाल रहा हूं कम से कम उनकी जान तो बच ही जाएगी।
कहानी की सीख
इस कहानी से हमें सीखने को मिलता है कि लोग छोटे-छोटे प्रयासों से ही सफल होते हैं। हर कोई शुरू में ही बड़ा काम नहीं करता। सबसे पहले छूटे काम ही करने पड़ते हैं।