वैज्ञानिकों ने इस चिड़िया की पॉटी को बताया बेहद खतरनाक, कहा – सावधान रहें, नहीं तो फैल जाएगा संक्रमण

पक्षी देखने में सुंदर होते हैं, उनकी चहचाहट हर क‍िसी का मन मोह लेती है. लेकिन कई पक्षी गंदगी बहुत फैलाते हैं. इसल‍िए लोग उनसे दूर रहना पसंद करते हैं. मगर सिर्फ यही वजह नहीं है. क्‍या आपको पता है क‍ि दुनिया में कई पक्षी ऐसे हैं, ज‍िनका मल आपकी जान ले सकता है. हाल ही में ब्रिटेन में ऐसे एक पक्षी को लेकर हाई अलर्ट जारी क‍िया गया है. लोगों को चेतावनी दी गई है क‍ि इन पक्ष‍ियों से संभलकर रहें. अगर आपकी छत, बालकनी में इनका मल दिखे तो भूलकर भी न छुएं. ये आपकी जान भी ले सकता है.

डेली स्‍टार की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के कीट नियंत्रण प्रमुख पॉल ब्लैकहर्स्ट ने चेतावनी दी है क‍ि सीगल इस वसंत ऋतु में अपने जहरीले मल से लोगों को मार सकते हैं. इसल‍िए इनसे दूर ही रहें. सिर्फ कुछ दिन नहीं, बल्‍क‍ि हफ्तों तक इनसे दूर रहना होगा. क्‍योंक‍ि इनके मल में घातक ई कोली और साल्‍मोनेला वैक्‍टीरिया होते हैं, जो जानलेवा संक्रमण दे सकते हैं. सूखे हुए मल सांसों के माध्‍यम से आपके अंदर पहुंच सकते हैं. डरना इसल‍िए जरूरी है, क्‍योंकि इस मौसम में बहुत सारे सीगल घरों पर मंडराते हैं. कई लोग इनके ल‍िए अपने घरों पर घोंसला भी बनाते हैं, ताकि ये आकर रहें. साइंटिस्‍ट का कहना है क‍ि ऐसा बिल्‍कुल भी न करें.

कई प‍क्ष‍ियों की पॉटी खतरनाक
सिर्फ सीगल ही नहीं, कई प‍क्ष‍ियों की पॉटी खतरनाक होती है. पक्षी 60 से अधिक बीमारियों और बैक्‍टीरिया अपने साथ लेकर चलते हैं. इनमें से कई इंसानों के ल‍िए जानलेवा हो सकते हैं. पक्षियों की बीट में विभिन्न जीव और कीड़े भी होते हैं जो सीधे संपर्क में आने पर समस्‍या पैदा कर सकते हैं. इतना ही नहीं, पक्षियों की बीट में यूरिक एसिड होता है, जो आसानी से कपड़ों पर दाग लगा सकता है. यह पेंट को खा जाता है. कबूतरों की पॉटी में इतना खतरनाक केमिकल होता है, जो काफी नुकसान पहुंचा सकता है. उदाहरण के ल‍िए कबूतरों की पॉटी की वजह से सोलन का एक चर्च इतना बदसूरत हो गया, क‍ि उसे ठीक करने में 40 लाख रुपये खर्च हुए. स्‍लोवाक‍िया के गॉथ‍िक कैथेड्रल चर्च को भी काफी नुकसान पहुंचा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *