महिला ने ऑनलाइन खरीदा था एक सैकेंड हैंड सूटकेस, जब खोलकर देखा तो अंदर निकली ऐसी चीज……..

एक महिला ने खुलासा किया है कि उसने एक खोया हुआ और लावारिस सूटकेस खरीदा था और उसके अंदर जो था उसे देखकर वह दंग रह गई. बेकी चोर्लटन, किफायत से खरीदारी करने वाली और ‘बेकीज़ बाज़ार’ के मालिक हैं, जो कि पुराने कपड़ों को फिर से बेचने का एक सेकेंड-हैंड व्यवसाय है. लेकिन वो इस केस की कीमत जानकर हैरान रह गईं थी. इतना ही नहीं, वो केस के अंदर रखे उस डिजाइनर हैंडबैग से भी काफी प्रभावित हुईं.

ऑनलाइन खरीदा था सूटकेस
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए, बेकी ने पुष्टि की कि यह केस उन्होंने ऑनलाइन 79.99 पाउंड यानी 8369 रुपयों में खरीदा है. उन्होंने बताया कि उन्होंने वह सूटकेस एक ऑनलाइन वेबसाइट से खरीदा था, जो मूल रूप से हीथ्रो हवाई अड्डे से खो गया था.

बहुत ज्यादा हो सकती थी इसकी कीमत
इस आलीशान चीज को सेल्फ्रिज से 275 पाउंड या 29 हजार रुपयों में खरीदा जा सकता था. जब बेकी ने अंदर देखा तो वह और भी अधिक प्रभावित हुई,. क्योंकि यह केस टॉमी हिलफिगर की चीजों सहित कपड़ों से भरा हुआ था. उन्हें इनके साथ गेस का एक आलीशान काला हैंडबैग भी मिला, वह निश्चित रूप से एक महिला का सूटकेस था.

Shopping surprises, Woman stunned to see inside second hand case, Viral video, Social media, Beckybazaar, thrifter, omg, amazing news, shocking news,

यही वह सूटकेस था जिसे बेकी ने ऑनलाइन खरीदा था.

लोगों को किया हैरान
टिकटॉक क्लिप, जिसे @beckysbazaar यूजर नाम के तहत पोस्ट किया गया था, ने स्पष्ट रूप से कई लोगों को हैरान कर दिया. यह केवल 19 घंटो में यह तेजी से वायरल हो गया और तब से इसे 1.6 मिलियन से अधिक व्यूज मिल गए. लेकिन सोशल मीडिया यूजर यह देखकर दंग रह गए कि खोया हुआ सामान भी पहली बार में खरीदा जा सकता है.

एक यूजर ने कहा कि अगर उसका खोया हुआ सामान मुझे देने के बजाय बेच दिया जाए तो उसे बहुत गुस्सा आएगा. दूसरे ने कहा कि वह विश्वास नहीं कर सकता कि खोया हुआ सामान आमतौर पर अंत में बेचा जाता है. इसका कोई मतलब ही नहीं है. तीसरे ने कमेंट किया कि अगर किसी ने उसका सामान खरीदा तो उसे बहुत ही ज्यादा गुस्सा आएगा. वहीं एक यूजर ने  लिखा कि कल्पना करें कि यहां किसी को एहसास हो कि यह उनका सूटकेस है…” इस पर बेकी ने जवाब दिया कि यह न्यूयॉर्क की एक महिला का सूटकेस है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *