लड़का 6 साल से एक लड़की को कर रहा था डेट, जब पहली बार उससे मिला तो लड़की को देखकर उड़ गए उसके होश
ऑनलाइन डेटिंग कई बार मुसीबत का सबब बन जाती है. एक लड़के के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. 6 साल से जिस लड़की के साथ डेट कर रहा था, जब वह सामने आई तो देखकर होश उड़ गए. वह देखने में उसकी सगी बहन लग रही थी. परेशानी इस बात से ज्यादा थी कि उसकी बहन की तो कुछ महीनों पहले एक कार हादसे में मौत हो गई थी, फिर वो तो नहीं हो सकती. लेकिन जैसे ही लड़की ने अपना नाम बताया, इसके पैरों तले जमीन खिसक गई. शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म रेडिट पर अपनी कहानी शेयर की है, जिसे जानकर लोग हैरान हैं.
शख्स ने लिखा, मेरी जुड़वां बहन की नवंबर में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. मैं इस दुख से उबरने की कोशिश कर ही रहा था कि एक नया संकट सामने आ गया. मैं अपनी बहन से काफी अटैच्ड था. यहां तक कि उससे मिलने पर मैं अपनी गर्लफ्रेंड को भी भूल जाया करता था. वह मेरे लिए दोस्त, मां, बहन सबकुछ थी. लेकिन उसकी मौत ने मुझे तोड़ दिया. इसके बाद मैंने सभी मित्रों से दूरी बना ली. मैं एक लड़की से ऑनलाइन डेटिंग कर रहा था. उससे कभी मिला नहीं. लेकिन जब जनवरी में मैं कॉलेज लौटा तो उससे मुलाकात हुई. उसे देखकर मैं दंग रह गया. यह तो हूबहू मेरी बहन थी. शरीर, बोलचाल, चालढाल कोई अंतर नजर नहीं आ रहा था.
आवाज भी बिल्कुल बहन जैसी
रेडिट पर शख्स ने लिखा, अजीब तब हो गया, जब पता चला कि यह सिर्फ मेरी बहन की तरह दिखती ही नहीं, उसकी तरह है भी. उसकी आवाज भी बिल्कुल वैसी ही थी. वह कपड़े भी मेरी बहन की तरह पहनती थी. उसकी चलने, बात करने का तरीका बिल्कुल उसकी तरह था. उसके शौक और उसकी खामियां भी वैसी ही थीं. लेकिन सबसे ज्यादा दंग मैं उस वक्त रह गया, जब उसने अपना नाम रोज़ बताया.मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई. मैं बुरी तरह घबरा गया. क्योंकि मेरी बहन का नाम भी रोज ही था. मेरे साथ ऐसा हो जाएगा, इसके बारे में मैनें कभी सोचा नहीं था. शख्स ने लिखा, मैं इस लड़की से 6 साल से डेट कर रहा था, लेकिन पहली बार उसकी ये सूरत देखकर मैं हैरान था.
लोगों ने क्या-क्या दिए सुझाव
शख्स ने लोगों से पूछा, मैं उसे अपनी बहन के बारे में बताना चाहता हूं, लेकिन डर लगता है. मुझे क्या करना चाहिए. मैं उसे खोना नहीं चाहता. उसके साथ डेट पर जाना जारी रखना चाहता हूं. अपनी बहन की तरह उसके साथ रहना चाहता हूं. लोगों ने कहा, आपको भ्रम है. इसके अलावा कुछ भी नहीं. मुझे लगता है कि आप अपनी बहन की छाया से बाहर नहीं निकल पाए हैं. दूसरे ने लिखा, ईमानदारी से कहूं तो आपको थेरेपी की जरूरत है. यह दुखद है कि रोज की हर चीज आपकी बहन से मिलती जुलती है. लेकिन इस रिश्ते को आगे लेकर जाइए. बहन का रिश्ता खत्म हो चुका है. तीसरे ने लिखा, वास्तव में आपको किसी की मदद की जरूरत है.