इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले टॉप 3 भारतीय खिलाड़ी, देखें लिस्ट
क्रिकेट का खेल गेंद और बल्ले के अलावा खिलाड़ियों का भी खेल होता है. क्रिकेट के खेल में केवल अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करना ही नहीं बल्कि बेहतरीन फील्डिंग करना भी मायने रखता है. फील्डिंग के दम पर भी टीमों ने कई बार मुकाबले जीते हैं. फील्डिंग के दौरान कैच पकडना भी काफी महत्वपूर्ण रहता है. एक कैच से ही पूरे मैच का पासा भी पलट जाता है. आज हम आपको उन भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़े हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
इस लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी आते हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 T20 मैच खेले. उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 631 कैच पकड़े.
राहुल द्रविड़
इस सूची में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के मौजूदा कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ आते हैं. राहुल द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट 164 टेस्ट मैच, 344 वनडे मैच और एक टी-20 मैच खेला. इस दौरान उन्होंने 405 कैच लपके.
विराट कोहली
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली आते हैं. विराट कोहली ने अब तक 99 टेस्ट, 260 वनडे मैच और 92 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 280 कैच भी पकड़े है.