इस महिला के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का विश्व रिकॉर्ड, एक या दो नहीं बल्कि 69 बच्चों को दिया जन्म, जानिए आखिर कैसे

आज के दौर में एक बच्‍चे का भी पालन पोषण काफी कठ‍िन लगता है. लेकिन एक मह‍िला ने 69 बच्‍चे पैदा कर डाले. इनमें 16 जुड़वां पैदा हुए, तो सात बार तीन बच्‍चों ने एक साथ जन्‍म ल‍िया. इतना ही नहीं, 4 बार चार बच्‍चे एक साथ पैदा हुए. अरे चौंक‍िए नहीं, यह कोई कहानी नहीं है, बल्‍क‍ि‍ ऐसा हुआ है. यह मह‍िला अपने जीवन में कुल 27 बार प्रेग्‍नेंट हुई और ज्‍यादातर वक्‍त जुड़वा या तीन-चार बच्‍चों को जन्‍म दिया. सबसे ज्‍यादा बच्‍चे पैदा करने का ग‍िनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड इन्‍हीं के नाम है.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मह‍िला रूस के शुआ इलाके की रहने वाली थी और एक मठ से जुड़ी हुई थी. रूसी सरकार को मठों की ओर से सौंपे दस्‍तावेज में इनके पत‍ि का नाम फेओडोर वासिलीव (Feodor Vassilyev) बताया गया है. मेड‍िकल साइंस के मुताबिक, वैसे तो आज तक क‍िसी के भी 16 से ज्‍यादा बच्‍चे पैदा नहीं हुए. इसल‍िए एक मह‍िला के इतने अध‍िक बच्‍चों के जन्‍म देने की बात असंभव लग रही होगी, लेकिन मठों ने जो रिपोर्ट दी है, उसमें इसका पूरा जिक्र क‍िया गया है. मॉस्को को निकोलस्क के मठ के अनुसार, 1725 से 1765 के बीच फेओडोर वासिलीव की पत्‍नी 27 बार प्रेग्‍नेंट हुई. इस दौरान 16 जोड़े जुड़वां, सात जोड़े तीन बच्चे और चार जोड़े चार बच्चे पैदा हुए. यानी कुल मिलाकर 69 बच्चों ने एक ही मह‍िला की कोख से जन्‍म ल‍िया.

दूसरी बीवी से भी 18 बच्‍चे
आप जानकर हैरान होंगे क‍ि फेओडोर वासिलीव ने एक अन्‍य मह‍िला से भी शादी की. वह भी 8 बार प्रेग्‍नेंट हुई और उनके 18 बच्‍चे पैदा हुए. इनमें से 6 बार जुड़वां बच्‍चों ने जन्‍म ल‍िया. इस तरह देखें तो वासिलीव की दोनों बीवियों से कुल 87 बच्‍चों का जन्‍म हुआ. कहा जाता है क‍ि इनमें 84 जिंदा रहे, बाकी 7 बच्‍चों की जन्‍म के कुछ दिनों बाद मौत हो गई. दोनों पत्‍न‍ियों का नाम क्‍या था, इसके बारे में पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाई है. लेकिन कुछ लोगों का दावा है क‍ि पहली पत्‍नी का नाम वेलेंटीना वासिलीव था और वह 76 साल तक जिंदा रहीं. जब उनके बच्‍चों के बारे में कागजात सरकार को दिए गए, तब वे जिंदा थीं और उनकी उम्र 75 साल थी.

तो क्‍या इतने बच्‍चे पैदा करना संभव?
तो क्‍या एक मह‍िला के ल‍िए 60 से ज्‍यादा बच्‍चे पैदा करना संभव है? वैज्ञान‍िक इस बात को आज भी नहीं मानते. जॉन हॉप‍क‍िन्‍स विश्वव‍िद्यालय के प्रजनन विभाग के न‍िदेशक जेम्‍स सेगर्स के मुताबिक, ऐसा संभव तो नहीं लगता. हालांकि, ज‍ितना हम सोचते हैं, एक मह‍िला उससे ज्‍यादा बच्‍चे पैदा कर सकती है. सबसे पहले तो ये सोच‍िए क‍ि 40 साल में कोई मह‍िला 27 बार कैसे प्रेग्‍नेंट हो सकती है. क्‍या उसके ल‍िए पर्याप्‍त समय होगा? अंकों के ह‍िसाब से देखें तो आप कहेंगे, हो सकता है, लेकिन तीन और चार बच्‍चों का जन्‍म आमतौर पर काफी वक्‍त बाद होता है. जबक‍ि इस मह‍िला को लगातार जुड़वां बच्‍चे होते रहे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *