अगर आपके पास भी कुछ इस तरह के नंबरों से आए कॉल तो हो जाएं सावधान, बिल्कुल भी ना दें ऐसी कॉल्स का जवाब

आज के दौर में लोग साइबर ठगी के जाल में फंसते जा रहे हैं. साइबर ठगी करने वाले अपराधी नए नए तरीकों से घटना को अंजाम दे रहे हैं. रायपुर पुलिस के मुताबिक इस समय ठगी का एक नया ट्रेंड चल रहा है. जिसमें +29 सीरीज के नम्बरों से कॉल करके सामने वाले के परिवार के सदस्य या किसी रिश्तेदार के पुलिस केस में फंसे होने की बात कहकर पैसे की डिमांड करते हैं. पुलिस केस का नाम सुनते ही लोग उन पर यकीन करते हुए मोटी रकम भी भेज देते हैं. बाद में पता चलता है कि ऐसा कुछ नहीं है. तब तक साइबर ठगी के शिकार हो जाते हैं. आइए आज हम इसी से बचने के लिए बताएंगे कि अगर आपके पास भी ऐसा कॉल आता है तो क्या करना चाहिए.

रायपुर क्राइम एडिशनल एसपी संदीप मित्तल ने बताया पुलिस साइबर ठगी के मामलों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. आज कल साइबर ठगी के मामले में नए-नए ट्रेंड आ रहे हैं. अभी देखा जा रहा है +29 सीरीज के नंबर जो कि भारत का नंबर नहीं है, ऐसे नम्बरों से कॉल आ रहे हैं. कई व्यक्तियों को ऐसे नम्बरों से कॉल आ रहे हैं और कहा जाता है कि आपका बेटा या आपके रिश्तेदार पुलिस केस में फंस गए हैं. कॉल करने वाले लोग अपने नंबर में पुलिस या क्राइम ब्रांच के मोनो इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आदमी तुरंत पैनिक हो जाते हैं और उसी एवज में पैसे की डिमांड करते हैं कि आपका बेटा रेप केस में फंस गया है या आपके रिश्तेदार किसी मामले में फंस गए हैं, तुरंत पैसे भेजिए. इस तरह से कोई भी फोन कॉल आपके पास आता है, तो यह एक फ्रॉड कॉल है.

रायपुर पुलिस की अपीलवहीं एडिशनल एसपी क्राइम संदीप मित्तल ने बताया कोई भी कानून प्रवर्तन की एजेंसी ऐसे फोन कॉल नहीं करती है. अगर इस प्रकार का किसी भी व्यक्ति के पास फोन आता है, तो सबसे पहले अपने परिचित को फोन लगाएं. उनका हालचाल जानें फिर आराम से 1930 नंबर पर, साइबर सेल या पास थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराना चाहिए. किसी भी कानून प्रवर्तन एजेंसी किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार का ना ही फोन करती है और ना ही पैसे की डिमांड करती है. अगर आपके पास इस प्रकार के पैसे की मांग के लिए फोन कॉल आते हैं, तो वह फर्जी होते हैं. छत्तीसगढ़ में भी ऐसे मामले लगातार आ रहे हैं. जब पुलिस ट्रेस करने का प्रयास कर रही है, तो यह भारत से बाहर के नंबर ज्ञात हो रहे हैं और ठग इस प्रकार की घटना को अंजाम देकर पैसा अपने अकाउंट में ले लेते हैं. वह पैसा धीरे से भारत के बाहर चला जाता है. रायपुर पुलिस ने इस प्रकार के ठगी से बचने अपील की है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *