अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी टीम को अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाने वाले दुनिया के टॉप खिलाड़ी
क्रिकेट के खेल में किसी भी समय कुछ भी हो सकता है. इसीलिए क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है. पल भर में यहां मैच का पासा ही पलट जाता है. कई बार टीमें मुकाबला जीतते-जीतते हार जाती हैं. यही कारण है कि क्रिकेट के खेल में आखिरी गेंद तक रोमांच देखने को मिलता है. विश्व क्रिकेट में कई ऐसे बल्लेबाज हुए जिन्होंने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई है. आज हम आपको उन्हीं बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं.
जावेद मियांदाद
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने 1986 में भारत के विरुद्ध खेले गए एक वनडे मैच के दौरान चेतन शर्मा की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पाकिस्तान की टीम को जीत दिलाई थी. उनके इस छक्के को आज भी याद किया जाता है.
लांस क्लूजनर
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ने 1999 में नेपियर में न्यूजीलैंड के बीच खेले गए एक वनडे मैच के दौरान न्यूजीलैंड के गेंदबाज डियोन नैश की गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
ब्रेंडन टेलर
जिंबाब्वे के बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने 2006 में हरारे में बांग्लादेश के विरुद्ध खेले गए मैच के दौरान मशरफे मोर्तजा की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में सफलता हासिल की थी.
शिवनारायण चंद्रपॉल
श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल ने 2008 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध अंतिम दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. उन्होंने यह कारनामा चमिंडा वास की गेंदबाजी पर किया था.
दिनेश कार्तिक
भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने श्रीलंका के विरुद्ध खेली गई निदाहस ट्रॉफी के फाइनल मैच में छक्का लगाकर टीम इंडिया को खिताब जीताया था.
रयान मैक्लेन
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज रयान मैक्लैरेन ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 2013 में जेम्स फ्रेंकलिन के ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.