‘मेरा पार्टनर मुझे रील नहीं भेजता, मैं रील शेयर करती हूं तो देखता तक नहीं है, क्या उसे कोई और मिल गया है?
‘मेरा पार्टनर मुझे रील नहीं भेजता, मैं रील शेयर करती हूं तो देखता तक नहीं है। ऐसा लगता है उसे मुझमें दिलचस्पी ही न हो। वो कभी कोई जोक्स भी नहीं भेजता ना ही किसी बात पर मेरा मजाक उड़ाकर मुझे छेड़ता है रिश्ते में बोरियत आ गई। कहीं ऐसा तो नहीं उसे कोई मिल गया है, मुझे समझ नहीं आ रहा मैं क्या करूं।’
रिलेशनशिप की शुरुआत में पार्टनर्स एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताते हैं, एक दूसरे को इंपॉर्टेंट फील कराने के लिए सोशल मीडिया पर एक दूसरे से प्यारी-प्यारी बातें करते हैं साथ ही प्यार भारे वीडियो भी एक दूसरे को भेजते हैं। लेकिन समय बीतने के साथ से सब कम होने लगता है। फिर एक पार्टनर खुद को अकेला महसूस करने लगता है। इस तरह ही रिश्ते ही उलझन में फंसे यूजर के सवाल का जवाब जानने के लिए हमने प्रिडिक्शन्स फॉर सक्सेस के संस्थापक और रिलेशनशिप कोच विशाल भारद्वाज से बात की। जिनकी सलाह कई लोगों के काम आ सकती है।(सभी तस्वीरें सांकेतिक हैं, हम यूजर्स द्वारा शेयर की गई स्टोरी में उनकी पहचान गुप्त रखते हैं)
आप सोचते होंगे कि शायद आपके पार्टनर को आप में वो दिलचस्पी नहीं रही जो पहले थी। लेकिन ये एक आम समस्या है, जिस तरह रिश्ते की शुरुआत में पार्टनर्स एक दूसरे की उम्मीदों को बढ़ा देते हैं। बार-बार प्यार का इजहार करते हैं, मगर कुछ समय के बाद ये सब चीजें बोरिंग लगती हैं। हालांकि लाइफ में सभी समस्याओं का समाधान है, आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर सारी परेशानियों का हल निकालेंगे तो जरूर आपको समाधान मिलेगा।
पहले आपको समझ नहीं आएगा कि ऐसा क्यों हो रहा है। इसलिए अपने पार्टनर की फीलिंग को जानने की कोशिश करें कि आखिर वो बदल क्यों गए हैं। कहीं उनकी लाइफ में कोई तनाव या फिर कोई परेशानी तो नहीं है। जिसकी वजह से वो पहले की तरह आपसे बात नहीं कर रहे। ऐसे में उनका सपोर्ट करें और साथ दें।
आपको अपनी फीलिंग्स को खुलकर बताना चाहिए। कम्युनिकेशन में किसी भी तरह का गेप नहीं आना चाहिए। आपके बीच में लड़ाई झगड़े के बाद भी बातचीत बंद नहीं होनी चाहिए। बात करके झगड़े को खत्म करें, और अपने पार्टनर को समझाएं कि आप उनके साथ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं, उनके साथ मजाक मस्ती करना पसंद करते हैं। हालांकि इस दौरान अपने पार्टनर की फीलिंग का भी सम्मान करें वो क्या चाहते हैं ये भी सुनें।
रिश्तों में मजाक और खुशियां बहुत जरूरी होती हैं। अगर आपका पार्टनर सपोर्ट नहीं कर रहा है, तो आपको उनसे बात करके उन्हें समझाना होगा कि आपको क्या चाहिए। एक हेल्दी रिश्ते के लिए, कम्युनिकेशन और समझ का होना जरूरी है। अगर आपका पार्टनर आपकी बात सुनता है और समझता है, तो ये एक अच्छा संकेत है। लेकिन अगर आपकी फीलिंग्स को नजरअंदाज करते हैं, तो आपको समझना होगा।
एक रिलेशनशिप में कोई भी परेशानी कभी-भी आ सकती है लेकिन जरूरी है कि हम समय पर रिश्ता संभाल लें। ताकी जब आप इस रिश्ते में आगे बढ़ तो वो और भी अच्छा हो जाए। दोनों के बीच और एक-दूसरे के लिए इज्जत हमेशा बरकरार रहे। रील्स भेजना बहुत छोटी बात हैं हालांकि इसकी वजह से आपका पार्टनर खुश या नाराज हो रहा है तो इसकी अहमियत हो भी समझना चाहिए।