रात में महिला को रसोईघर से आती थी अजीब आवाजें, एक दिन लगवा दिया कैमरा, जो रिकॉर्ड हुआ उसे देखकर रह गई सन्न
भूत होते हैं या नहीं, इसके बारे में कई तरह के दावे हैं. कई लोगों को घर में डरावनी छवि नजर आती है, तो कुछ को कोई शख्स पीछा करता हुआ महसूस होता है. एक महिला के साथ यही हुआ. बार-बार वह किसी चीज के पीछे होने की आहट से डर जाती थी. उसे लगता था कि कोई भूत है, जो दबोचने की कोशिश कर रहा है. रात के समय अजीब आवाजें आती थीं. हकीकत जानने के लिए पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए. फिर उसमें ऐसा नजारा कैद हुआ कि देखकर सन्न रह गई.
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने फेसबुक पर लिखा- हमें हमेशा ऐसा लगता था कि हम अकेले इस घर में नहीं रहते. कोई तो है, जो यहां हमारे साथ रह रहा है, लेकिन दिखना नहीं चाहता. मेरी मां देखना चाहती थी कि आखिर वो कौन है. क्योंकि रात के वक्त अक्सर घर में अजीबोगरीब आवाजें आती थीं. यही देखते हुए हमने अपने घर में मोशन डिटेक्टर कैमरा लगवाया. इसमें जो कुछ दर्ज हुआ, वह हैरान करने वाला है. महिला ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से मोशन डिटेक्टर कैमरे में कुछ नजर नहीं आ रहा था, लेकिन कल रात अचानक घर की रसोई में आत्माओं की तरह दिखने वाली चीज रिकॉर्ड हो गई. यह देखकर हम सभी डर गए. क्या कोई बता सकता है कि यह क्या चीज है.
करीब 10.15 बजे का समय
क्लिप की शुरुआत में रात के करीब 10.15 बजे का समय है. सबकुछ सामान्य है. कैमरे की फ्रेम में कुछ भी नया नहीं है. सबकुछ काला काला नजर आता है. लेकिन कुछ ही सेकंड में एक लंबा, पतला ‘पंजा’ कैमरे की लेंस के सामने आता है और लेंस को दाईं ओर खींच लेता है. लोग नहीं समझ पाए कि आखिर ये था क्या? फेसबुक पर जिसने भी यह वीडियो देखा, उसके रोंगटे खड़े हो गए. ज्यादातर लोगों को लगा कि यह भूत है. लोगों ने महिला को तुरंत घर का शुद्धिकरण करने की सलाह दे डाली. किसी ने लिखा, मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था. मुझे लगा कि मेरे घर में कोई घुस आया है. दूसरे ने कमेंट किया, यह कोई कीड़ा होगा या फिर किसी चीज का हाथ.
https://www.facebook.com/share/v/gx2c8Q571AS1sKj4/?mibextid=oFDknk
पैरानॉर्मल एक्सपर्ट ने क्या कहा
पैरानॉर्मल एक्सपर्ट प्रोफेसर क्रिस फ्रेंच ने मिरर से कहा, यह समझना मुश्किल है कि कोई एक सेकंड के लिए भी यह क्यों सोचेगा कि यह एक भूत है. यह किस तरह का भूत है? शायद मकड़ी का भूत? हम किसी सबूत या जांच के बिना यह सुनिश्चित नहीं कर सकते कि कैमरे पर क्या कैद हुआ है, लेकिन कुछ चीजें हैं जो हमें नजर नहीं आतीं. कैमरा घुमाने का दोषी मकड़ी भी हो सकती है. उसका हाथ लंबा नजर आ सकता है. या हो सकता है कि उसके पैर हों. इसलिए पूरी जांच करने की जरूरत है.