वनडे क्रिकेट में 20 से भी कम पारियों में 1,000 रन पूरे करने वाले 3 खिलाड़ी
वनडे क्रिकेट एक बल्लेबाज के लिए खेल के सबसे कठिन प्रारूपों में से एक है। 50 ओवर के प्रारूप में सफलता हासिल करने के लिए उसके पास टेस्ट क्रिकेट की तकनीक और टी20 क्रिकेट की तरह तेजी लाने की क्षमता होनी चाहिए। टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल में सफलता हासिल करने वाले सभी क्रिकेटर खेल के वनडे इंटरनेशनल प्रारूप में सफल नहीं हुए हैं।
50 ओवर के प्रारूप की बात करें तो एक नया खिलाड़ी हमेशा किसी भी प्रारूप में जमने में समय लेता है। चाहे वह किसी भी प्रारूप में अपना करियर शुरू कर रहा हो, एक नए खिलाड़ी को इंटरनेशनल क्रिकेट के स्तर पर समायोजित होने में समय लगता है। हालांकि यह कुछ खिलाड़ियों के लिए सच नहीं है। इन तीनों क्रिकेटरों ने 20 से कम पारियों में वनडे क्रिकेट में अपने पहले 1,000 रन पूरे करने की उपलब्धि हासिल की।
1. शुभमन गिल- 19 वनडे पारियां
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रहे वनडे मैच में 50 ओवर के प्रारूप में अपने पहले 1,000 रन पूरे कर लिए हैं। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलते हुए गिल ने अपने शतक को छुआ और 1000 रन भी पूरे किए।
फैंस को ध्यान देना चाहिए कि गिल 20 से कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया और 2023 में उसी विरोधी के खिलाफ 1,000 रन पूरे किए।
2. इमाम-उल-हक- 19 वनडे पारियां
एक और क्रिकेटर जिसने इस प्रारूप में 1,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 19 पारियां ली। वह पाकिस्तान के इमाम-उल-हक (Imam-ul-Haq) हैं। सलामी बल्लेबाज ने 2019 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के खिलाफ एक मैच में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
बाएं हाथ के पाकिस्तानी बल्लेबाज के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 56 मैच खेले है और 50.9 के अच्छे औसत की मदद से 2545 रन अपने नाम करने में सफल रहे है। इस दौरान वो 9 शतक और 14 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। वनडे में इमाम का हाईएस्ट स्कोर 151 रन है।
3. फखर जमां- 18 पारियां
इस लिस्ट में शामिल होने वाले एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर फकर जमां (Fakhar Zaman) हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में डेब्यू किया था। जमां ने 1,000 रनों के लिए केवल 18 पारियां लीं, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज जमां के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने पाकिस्तान को अभी तक 65 मैच में रिप्रेजेंट किया है और 45.66 के औसत की मदद से 2785 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक, एक दोहरा शतक और 15 अर्धशतक देखने को मिले है। वनडे में उनका हाईएस्ट स्कोर 210 रन है।