क्या आप जानते हैं लाल, पीले और हरे रंग की क्यों होती हैं ट्रैफिक सिग्नल की लाइट, जानिए
सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए यातायात के नियमों का पालन करना बेहद जरूरी होता है। इन नियमों में ट्रैफिक सिग्नल भी आते हैं अगर आप इनको फॉलो करके चलते हैं तो आप हमेशा सुरक्षित रहेंगे ट्रैफिक सिग्नल में महेश तीन रंगों की लाइट का इस्तेमाल होता है। लेकिन जब इस बात को जानते हैं कि आखिर ट्रैफिक लाइट में इन्हीं रंगों का इस्तेमाल क्यों किया जाता है तो चली आपको बताते हैं।
जानिए ट्रैफिक सिग्नल की लाइट में आखिर क्यों होते है लाल, पीले और हरे रंग, इसके पीछे है एक खास वजह
सबसे पहले आज हम आपको ट्रैफिक लाइट्स के मतलब के बारे में बताएंगे आपको बता रहे हैं कि लाल रंग की रिप्लाई का मतलब होता है कि आप गाड़ी को वहीं रोक दो। ऑरेंज का मतलब होता है कि आगे बढ़ने के लिए अब आप तैयार हो जाए और हरी ट्रैफिक लाइट का मतलब होता है कि आप आगे बढ़ जाए।
आपको जानकार हैरानी होगी कि दुनिया में सबसे पहला ट्रैफिक लाइट 10 दिसंबर 1868 को लंदन के ब्रिटिश हाउस ऑफ पार्लियामेंट के सामने लगाया गया था। इस लाइट को जे के नायक नामक रेलवे इंजीनियर ने बनाया था। तब रात में ट्रैफिक लाइट देखें इसके लिए उसमें गैस भरा जाता था हालांकि वह ज्यादा दिन तक नहीं चल पाए थे और गैस के कारण टूट जाते थे। खास बात यह है कि उस समय ट्रैफिक लाइट में सिर्फ दो रंगों का ही इस्तेमाल किया जाता था।
सबसे पहला सुरक्षित बिजली वाली ट्रैफिक लाइट का इस्तेमाल संयुक्त राज्य अमेरिका में साल 1890 के दौरान किया गया था। वहां पर लगने के बाद से ही दुनिया की हर देश में किया जाने लगा।