गजब; इस जगह लड़की की उम्र 12 साल की होते ही बदल जाता है उनका लिंग, बन जाती हैं लड़का, अनसुलझा है इसके पीछे का रहस्य

दुनियाभर में कई ऐसी अजीबोगरीब जगहें हैं, जिनके रहस्य आज भी अनसुलझे हैं. इनमें से किसी जगह पर ज्यादातर जुड़वां बच्चे पैदा होते हैं, तो कोई बौनों का गांव है. कुछ जगहें ऐसी भी हैं, जहां के लोग दिन रात सोते रहते हैं. लेकिन क्या आपने किसी ऐसी जगह के बारे में सुना है, जहां पर महिलाओं के गर्भ से पैदा तो लड़कियां होती हैं, लेकिन जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ती जाती है, वो लड़का बन जाती हैं? संभवत: आपने नहीं सुना होगा. लेकिन बता दें कि इस गांव ने शोधकर्ताओं से लेकर वैज्ञानिकों तक को हैरान कर रखा है. बीते कई सालों से गांव को लेकर रिसर्च किए जा रहे हैं, लेकिन लिंग परिवर्तन की असली वजह अब भी सामने नहीं आ पाई है. आखिर क्या वजह है कि 12वें साल के बाद लड़कियां लड़का बनने लग जाती हैं?

इस छोटे से गांव का नाम ला सेलिनास है, जो उत्तरी अमेरिकी देश डोमिनिकन रिपब्लिक (Dominican Republic) में बसा है. आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन बता दें कि इस गांव में पैदा होने वाली लड़कियां 12 साल की उम्र तक पहुंचते-पहुंचते लड़का बन जाती हैं. उनका लिंग अपने आप बदल जाता है. मर्दों की तरह उनकी आवाज भारी हो जाती है. पूरे शरीर में बाल उगने लगते हैं. इस गांव के लोग बेटी पैदा तो करना चाहते हैं, लेकिन अपने आप लिंग परिवर्तन हो जाने की वजह से लड़कियों के पैदा होने पर निराश हो जाते हैं. उनके घरों में मातम छा जाता है. बीते कई सालों से रिसर्चर्स शोध कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी इसका कोई परिणाम सामने नहीं आया है.

मेडिकल साइंस में जेंडर चेंज कराने के लिए सर्जरी का सहारा लिया जाता है, लेकिन इस गांव में लड़कियां अपने आप ही लड़का बन जाती हैं. कई रिसर्चर्स इसका जवाब ढूंढने की कोशिश कर चुके हैं. लेकिन किसी को नहीं पता चला कि आखिर ऐसा कैसे हो जाता है. हालांकि, ज्यादातर लोग इस गांव को शापित मानते हैं. वहीं, कुछ जानकार लिंग परिवर्तन की वजह को एक अनुवांशिक बीमारी मानते हैं, जिसका नाम ‘सूडोहर्माफ्रडाइट’ है. साइंटिस्ट्स का कहना है कि इस अनुवांशिक दोष की वजह से लड़की के तौर पर पैदा हुए बच्चों के अंग धीरे-धीरे पुरुष में बदलने लग जाते हैं. यानी कि लड़की अपने आप बिना सर्जरी के लड़का बन जाती है. अभी भी कई रिसर्चर्स इसकी जांच में लगे हैं. ताकि ऐसे मामलों को रोका जा सके.

एबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क के उत्तरी भाग में कॉर्नेल विश्वविद्यालय के डॉक्टरों ने इस चिकित्सा विसंगति वाले कुछ बच्चों का अध्ययन करने के लिए वहां गए थे, यहां तक ​​कि उनमें से कुछ को रिसर्च के लिए अपने साथ अमेरिका भी लाए. वहीं, बीबीसी ने लिंग परिवर्तन का शिकार हुए जॉनी नाम के लड़के से बातचीत भी की.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जॉनी नाम का एक लड़का, बचपन से लड़की के रूप में पला-बढ़ा था. लेकिन बढ़ती उम्र के साथ उसका लिंग परिवर्तन हो गया और वो जॉनी बन गया. जॉनी ने बीबीसी से बातचीत में कहा, ‘मुझे कभी भी लड़कियों की तरह कपड़े पहनना पसंद नहीं था. जब मेरे पेरेंट्स लड़कियों वाले खिलौने खरीदते थे तो मैं कभी भी उनके साथ खेलने की जहमत नहीं उठाता था. जन्म के साथ लड़की होने के बावजूद लड़कों को खेलते देखता तो मैं उनके साथ गेंद खेलने के लिए रुक जाता था.’

नर्क हो जाती है जिंदगी!
वो लड़कियां, जो उम्र के साथ लड़का बन जाती हैं, उनकी जिंदगी नर्क जैसी हो जाती है. डोमिनिकन गणराज्य में इन पुरुषों को गुएवेडोसेस के नाम से जाना जाता है जिसका अर्थ है ‘बारह वर्ष की आयु में लिंग.’ कई लोग उन्हें ‘माचीहेम्ब्रस’ भी कहते हैं, जिसका अर्थ है ‘पहले एक महिला, फिर एक पुरुष’. आधिकारिक तौर पर इस स्थिति को 5-अल्फा रिडक्टेस की कमी कहा जाता है. बता दें कि समुद्र किनारे बसे इस गांव की आबादी 6 हजार के करीब है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *