जब शोएब अख्तर की इस हरकत के कारण कोलकाता में बन गए थे दंगे के हालात, फिर तेंदुलकर ने संभाली थी कमान

क्रिकेट के इतिहास में जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ है तो दर्शकों के बीच का रोमांच चरम पर रहा है। कई बार तो ऐसा भी हुआ है जब मैच के दौरान हालात तनावपूर्ण हो गए हो। हालांकि अब तो दोनों टीमों के बीच काफी कम मुकाबले देखने को मिलते हैं। इस पोस्ट के जरिए हम आपको एक ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं, जब पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर की वजह से कोलकाता में दंगे जैसी परिस्थितियां हो गई थीं। मामले को शांत करने के लिए सचिन तेंदुलकर आए और फिर उन्होंने स्थिति संभाली। आइए जानते हैं 23 साल पहले ऐसा क्या हुआ था?

23 साल पहले एशियन टेस्ट चैंपियनशिप का पहला मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच कोलकाता में खेला गया था। भारत को जीत के लिए 279 रन बनाने थे। सचिन तेंदुलकर गलत तरीके से रन आउट हो गए। इसी वजह से मैदान में दंगे जैसी परिस्थितियां उत्पन्न हो गई। इस कारण बाद में इस मैच को खाली मैदान में कराया गया। हालांकि भारत को इस मैच में 46 रनों का से हार का सामना करना पड़ा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। भारतीय फैंस को सिर्फ तेंदुलकर से जीत की उम्मीदें थीं। जब सचिन पारी के 43वें ओवर में 9 रन बनाकर खेल रहे थे, तब उन्होंने एक गेंद पर रन लेने की कोशिश की। लेकिन पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर उनके रास्ते में आ गए और सचिन उनसे टकरा गए। इस वजह से सचिन सही समय पर क्रीद तक नहीं पहुंच पाए और अंपायर ने उनको आउट दे दिया।

जब रिप्ले देखा गया तो उसमें साफ पता चल रहा था कि शोएब अख्तर जानबूझकर सचिन तेंदुलकर के रास्ते में आए थे। इसी वजह से दर्शक नाराज हो गए और मैदान में दंगे जैसी स्थिति पैदा हो गई। दर्शकों ने इस बात का विरोध किया और वह अपने हाथ में मौजूद चीजों को मैदान में फंकने लगे। 

जब माहौल बिगड़ने लगा तो जगमोहन डालमिया और सचिन तेंदुलकर ने फैंस को शांत कराया। हालांकि वह ज्यादा देर तक स्थिति को कंट्रोल में नहीं रख सकें। इस वजह से मैदान को खाली कराया गया और फिर दोबारा से मैच शुरू हुआ। हालांकि टीम इंडिया 46 रन से मैच गंवा बैठी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *