सीख; एक दिन एक लड़के अपने गुरु से बोला, मुझे कामयाब बनना है, आप मेरा मार्गदर्शन करिए, गुरु ने उस लड़के से कहा- मैं तुम्हें कामयाबी का रास्ता…….
एक लड़के ने अपने गुरु से कहा कि मैं कामयाब बनना चाहता हूं. मुझे कामयाबी का रास्ता बताएं. गुरु ने लड़के से कहा कि मैं तुम्हें कामयाबी का रास्ता बता दूंगा. लेकिन तुम्हें पहले मेरे बकरी को खूंटे से बांधना होगा. गुरु ने यह कहकर बकरी की रस्सी लड़के के हाथ में दे दी.
वह बकरी अपने मालिक के अलावा किसी और के काबू में नहीं आती थी. जैसे ही उस लड़के ने रस्सी को पकड़ा तो वह बकरी उछल-कूद करने लगी. काफी कोशिशों के बावजूद वह लड़का बकरी को खूंटे से बांध नहीं पा रहा था.
तब लड़के ने चतुराई दिखाते हुए उसे पहले पकड़ लिया और उसके पैरों को रस्सी से बांध दिया. इसके बाद उसने बकरी को आराम से बांध दिया. यह देखकर उसके गुरु खुश हो गए और उन्होंने लड़के से कहा कि तुमने अपने दिमाग का सही तरीके से उपयोग किया.
अगर हम इसी तरह किसी भी समस्या की जड़ पकड़ लेंगे तो वह समस्या आसानी से हल हो जाएगी और हम कामयाब हो जाएंगे. यही कामयाबी का मूलमंत्र है.
कहानी की सीख
इस कहानी से हमें यह सीखने को मिलता है कि हमें परेशानियों में दिमाग से काम लेना चाहिए. अगर हम परेशानियों की जड़ को समझ लेंगे तो परेशानी आसानी से हल कर पाएंगे और बड़ी से बड़ी समस्या भी दूर हो जाएगी.