क्या आपको पता है रेलवे ट्रैक पर लिखे W/L और सी/फा संकेतों का क्या मतलब होता है, जान लीजिए काम की है जानकारी

रेल यात्रा के दौरान अगर आप खिड़की के बाहर झाकते होंगे तो आपने अक्सर देखा होगा कि रेल की पटरी के पास कुछ बोर्ड लगे रहते हैं जिन पर W/L और सी/फा लिखा होता है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि W/L और सी/फा का मतलब क्या होता है. आज हम आपको बताएंगे कि W/L और सी/फा का मतलब क्या होता है.

T

W का मतलब होता है Whistle, जबकि W/L का मतलब होता है- Whistle for level crossing. यानी जहां बोर्ड पर W लिखा है वहां ट्रेन ड्राइवर को सीटी बजाते हुए निकल जाना है. लेकिन जहां W/L पर लिखा हुआ है, वहां सीटी बजाते हुए ट्रेन की स्पीड कम करनी है, क्योंकि 250 मीटर की दूरी पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग है.

सी/फा एक संकेतक शब्द है, जो W/L का हिंदी रूपांतरण है. सी/फा का मतलब है- सीटी बजाओ आगे फाटक है. हिंदी वाले बोर्ड हिंदी भाषी क्षेत्रों में लगाए जाते हैं. W/B का मतलब whistle for bridge. यानि आगे पूल है सीटी बजाओ.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *