क्या आपको पता हैं नोट के किनारे पर क्यों बनी होती हैं आड़ी-तिरछी लाइनें, जानिए
आपने अगर गौर किया हो तो आपने नोट के किनारों पर आड़ी-तिरछी लाइने देखी होंगी. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह लाइने क्यों बनाई जाती हैं. दरअसल भारतीय मुद्रा को सभी प्रकार के नागरिकों के लिए उपयोग किए जाने योग्य बनाया जाता है. यानी नोट को इस तरह बनाया जाता है कि जो लोग नेत्रहीन हैं, वह भी इन नोटों की पहचान कर सकें.
जो लोग नेत्रविहीन होते हैं, वह इन लाइनों को छूकर ही पता कर सकते हैं कि उसके हाथ में जो नोट है उसका मूल्य क्या है. आप 2000 के नोट और 200 के नोट को निकाल कर देखिए. इन नोटों के किनारे पर बनी लाइनों को छू लेंगे तो आपको अंतर मालूम पड़ेगा.
नए नोटों में सभी की चौड़ाई तो बराबर है, लेकिन इनकी लंबाई मूल्य के हिसाब से कम और ज्यादा कर दी गई है. 2000 का नोट सबसे ज्यादा लंबा है और ₹10 का नोट सबसे छोटा है. बता दें कि 2000 के नोट पर पीछे मंगलयान की तस्वीर छापी गई है. ₹500 के नए नोट पर भारत के सबसे प्रचलित स्मारक लाल किले की तस्वीर छपी हुई है. इसी तरह अन्य नोटों पर अलग-अलग स्मृतियां छपी हुई है.