ये हैं दुनिया की 3 सबसे जहरीली मकड़ियां, इनके काटने से इंसानों की पलभर में हो जाती है मौत
धरती पर कई तरह के जहरीले जीव पाए जाते हैं, जिनके काटने मात्र से लोगों की पलभर में मौत हो जाती है। आप को जानकर अचंभा होगा कि इस तरह के जीवों में मकड़ियां भी शामिल हैं। यह ऐसी मकड़ियां होती हैं जिनका काटा पानी भी नहीं मांगता। आज हम आपको दुनिया की ऐसी ही सबसे जहरीली मकड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
धरती पर मकड़ियों की लगभग 50 हजार प्रजातियां पाई जाती हैं। वैज्ञानिकों को इनकी जानकारी हासिल करने में 265 साल का समय लगा था। रिपोर्ट के मुताबिक, ये मकड़ियां हर साल करीब 40 से 80 टन कीड़ों को खाती हैं। जो प्राकृतिक संतुलन बनाने में भी मददगार साबित होती हैं। इनमें से कुछ इतनी जहरीली होती हैं जो अपने से कई गुना बड़े सांप को भी मार कर खा जाती हैं। दुनिया में पाई जाने वाली मकड़ियों की 50 हजार प्रजातियों में से करीब 43 हजार जहरीली हैं।
फनेल वेब स्पाइडर
ऑस्ट्रेलिया में दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ियां पाई जाती हैं। यहां कि सिडनी फनेल वेब स्पाइडर मकड़ी दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी है। इसे एट्रैक्स स्टॉक्सस के नाम से भी जाना जाता है। इस मकड़ी का शिकार बना इंसान ज्यादा देर तक जीवित नहीं रहता है। यह इतनी जहरीली होती है कि अगर यह किसी बच्चे को काट ले तो कुछ ही मिनट में उसकी मौत हो जाती है। सिडनी के आसपास पाई जाने वाली यह मकड़ी दिखने में एक फनल जैसी होती है, जिस वजह से इसे सिडनी फनल के नाम से भी जाना जाता है। यह ज्यादातर नमी वाले क्षेत्रों में पाई जाती हैं।
वांडरिंग स्पाइडर
ब्राजीलियन वांडरिंग स्पाइडर दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ी में शुमार है। इस मकड़ी के अंदर न्यूरोटॉक्सिन जहर पाया जाता है जो किसी भी इंसान को क्षण भर में मौत के घाट उतार सकता है। वांडरिंग स्पाइडर मकड़ी के काटने पर इंसान का अपनी मांसपेशियों पर नियंत्रण नहीं रहता है और उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगती है।
ब्राउन रिक्लूज स्पाइडर
अमेरिका के मध्य-पश्चिमी और दक्षिण पूर्वी हिस्सों में पाई जाने वाली ब्राउन रिक्लूज स्पाइडर दुनिया की सबसे जहरीली मकड़ियों में शामिल है। ब्राउन रिक्लूज स्पाइडर के अलावा इसे फिडल बैक स्पाइडर या विओलिन के नाम से भी जाना जाता है। इसके काटने पर शरीर असहनीय दर्द होता है और पूरे शरीर में तेज खुजली भी होने लगती है।