अपने गजब बिजनेस आइडिया से लाखों कमा रही है ये महिला, जानकर रह जाएंगे हैरान

ऐसा कहा जाता है कि पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके होते हैं, लेकिन आमतौर पर लोगों को उन तरीकों के बारे में पता नहीं होता, पर कुछ लोग इसका जरिया ढूंढ ही लेते हैं, फिर चाहे वो बिजनेस हो या नौकरी. ब्रिटेन की रहने वाली एक महिला ने भी लाखों रुपये कमाने और अमीर बनने का गजब का रास्ता खोज निकाला है. दरअसल, महिला के पास एक ऐसा बिजनेस आइडिया है, जो थोड़ा हटके है. क्या आपने कभी सोचा भी है कि पुराने कपड़े बेचकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं और वो भी लाखों रुपये? ये महिला कुछ ऐसा ही काम करती है.

इस महिला का नाम हन्ना बेविंगटन है. हन्ना ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि उनका बिजनेस अच्छा चल रहा है और वो अपने पुराने कपड़े बेचकर अच्छी कमाई कर रही हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने कई बिजनेस टिप्स भी दिए हैं और कहा है कि ये टिप्स दूसरों के लिए भी फायदेमंद हैं. हन्ना सिर्फ पुराने कपड़े ही नहीं बल्कि जूते और ज्वैलरी भी बेचती हैं. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, वह अपने कपड़े ऑनलाइन मार्केटप्लेस विंटेड पर बेचती हैं. ये एक ऐसी साइट है, जहां थ्रिफ्ट आइटम या सेकेंड हैंड सामान बेचा जाता है.

इस मार्केटप्लेस विंटेड की खास बात ये है कि यहां बेचने वाले को कोई भी फीस नहीं देनी होती है, लेकिन सामान खरीदने वाले से चार्ज जरूर लिया जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्लेटफॉर्म की मदद से हन्ना ने अपने कई पुराने कपड़े, जूते और ज्वैलरी वगैरह बेचे हैं और इससे उन्हें 6 लाख रुपये से भी अधिक की कमाई हुई है. अपने बिजनेस टिप्स के बारे में बताते हुए हन्ना ने सोशल मीडिया पर दावा किया है कि यहां किसी चीज का सही दाम पाने के लिए उसकी कीमत कम करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कम कीमत बताने से खरीदार को लगता है कि बेचने वाले को शायद पैसे की सख्त जरूरत है.

हन्ना बताती हैं कि यहां बेचने के लिए एक बार में कम से कम 100 चीजें रखनी होती हैं, वो भी रविवार को, क्योंकि बाकी दिनों में इन चीजों के बिकने की संभावना बढ़ जाती है. उन्होंने ये भी कहा कि कोई भी सामान बेचने के लिए सबसे जरूरी है कि उस चीज की तस्वीर साफ हो, ताकि खरीदार उसे बारीकी से देख सकें और उसके बाद उसे खरीद सकें.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *