पैसा कमाना तो हर किसी का सपना होता है, लेकिन ये महिला 83 लाख की नौकरी छोड़ करने लगी रेस्टोरेंट में काम, सनक नहीं बल्कि ये है वजह

हर इंसान का सपना होता है कि उसके पास एक ऐसी नौकरी हो, जिससे उसे अच्छा-खासा पैसा मिले और वो आराम से खुद की और परिवार की जिंदगी का गुजर बसर कर सके. यही कारण है कि एक इंसान इसके लिए बचपन से पूरी मेहनत करता है, ताकि वो आराम से अपने लक्ष्य तक पहुंच जाए. लेकिन क्या हो जब कोई लाखों की नौकरी छोड़कर पेस्ट्री हेल्पर की जॉब शुरू कर दे. सुनने में आपको ये भले ही थोड़ा अजीब लगे लेकिन ये पूरी तरीके से एकदम सच है.

गूगल जैसी कंपनी में काम करना हर किसी का सपना होता है. गूगल का इंटरव्यू क्रैक करना हर किसी के बस की बात नहीं. काम और सैलरी के मामले में गूगल दूसरी टेक कंपनी और कॉरपोरेट्स से आगे है. यहां फ्रेशर्स को भी यहां करोड़ों का पैकेज मिलता है. लेकिन, क्या कोई सिर्फ शौक के लिए इस नौकरी को छोड़ दे? सुनने में आपको भले ही ये अजीब लग रहा हो लेकिन ये पूरी तरीके से एकदम सच है. दरअसल एक महिला ने अपनी 83 लाख वाली गूगल की नौकरी को सिर्फ इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उसे पेस्ट्री बनाने का शौक था.

यहां बात कर रहे हैं वाल्कोर्ट जो गूगल में एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर थी, लेकिन साल 2022 में उन्होंने इस नौकरी को छोड़ फ्रांस जाने के बारे में सोचा. इस समय वो महज 30 साल की थी, लेकिन एक दिन अचानक उन्होंने अपने पैशन को फॉलो करने के लिए ये फैसला लिया और अमेरिका छोड़कर फ्रांस में बसने का फैसला किया. वाल्कोर्ट ने सीएनबीसी मेक इट को बताया , “मैं अमेरिका की तुलना में यहां अधिक खुश हूं। यह बहुत अच्छा रहा है.” भले ही मैं यहां सिर्फ 25 लाख रुपये कमा रही हूं लेकिन मैं यहां काफी ज्यादा खुश हूं.

अपनी इस कमाई से मैं आराम से अपने सारे खर्चों को पूरा कर लेती हूं और अमेरिका के मुकाबले यहां ज्यादा खुश हूं. जहां उन्हें अपनी नौकरी पसंद है, वहीं उन्हें फ्रांसीसी कार्य संस्कृति भी पसंद है जो अमेरिका से बिल्कुल अलग है. जहां उन्हें अपनी नौकरी पसंद है, वहीं उन्हें फ्रांसीसी कार्य संस्कृति भी पसंद है जो अमेरिका से बिल्कुल अलग है, लेकिन बावजूद इसके मैं यहां काफी ज्यादा खुश नजर हूं.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *