एक ऐसा पेड़ जहां वैलेंटाइन डे के दिन स्टूडेंट्स करते हैं गर्लफ्रेंड पाने के लिए पूजा
दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिन्दू कॉलेज में कीकर का एक पेड़ है, जिसे स्टूडेंट्स ‘वर्जिन ट्री’ (Virgin Tree) कहते हैं। लवर्स प्वाइंट के लिए मशहूर इस कीकर के पेड़ की वेलेन्टाइन डे के दिन खास पूजा होती है।
कैसे की जाती है इस पेड़ की पूजा
वेलेन्टाइन डे के दिन इस पेड़ को पानी से भरे हार्ट (दिल) शेप के लाल गुब्बारे और कंडोम से सजाया जाता है। इस पेड़ को सजाने के बाद स्टूडेंट्स यहां ‘दमदमी माई’ की फोटो भी लगाते हैं।
किसी बॉलीवुड हीरोइन को दमदमी माई बनाया जाता है। दमदमी माई बनाने के बाद उस एक्ट्रेस की फोटो भी पेड़ पर लगाई जाती है।
दमदमी माई की पूजा से मिलती है गर्लफ्रेंड
कॉलेज स्टूडेंट्स के बीच इस पूजा की अजीब मान्यता है। स्टूडेंट्स का मानना है कि वेलेन्टाइन डे को होने वाले पूजा में जो भी मौजूद रहता है और प्रसाद लेता है, उसे 6 सप्ताह के अंदर गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड मिल जाता है।
साथ ही यह भी मान्यता है कि अगर वह वर्जिन है तो एक साल के अंदर उसकी वर्जिनिटी भी भंग हो जाती है।
2015 में वेलेन्टाइन डे पर मॉडल और एक्ट्रेस लिसा हेडन को दमदमी माई बनाया गया था। इससे पहले यानी साल 2014 में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को यह खिताब मिला था।