बड़ा ही अनोखा है ये शहर, यहां दिन शुरू होते ही घर में छुप जाते हैं लोग, रात होते ही निकलते हैं बाहर
इस शहर को “Sunniest City on Earth” यानी सबसे ज्यादा धूप वाले शहर का खिताब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से मिला है
उत्तर भारत में गर्मी का मौसम शुरू हो गया है जल्द लू भी शुरू हो जाएगी. सोचिए हमारे देश के कई हिस्से ऐसे भी है जहां बारिश होती भी नहीं है. ऊपर से दिन में अधिक धुप देखने को मिलती है. सोचिये वहां पे रहने वाले लोगों का क्या होता होगा। ऐसे ही अमेरिका का एक ऐसा शहर है जिसे सबसे ज्यादा धुप वाला शहर माना जाता है। जिसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल है।
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के अनुसार अमेरिका के एरिजोना में एक शहर है, जिसका नाम है यूमा (Yuma, Arizona). इस शहर को “Sunniest City on Earth” यानी सबसे ज्यादा धूप वाले शहर का खिताब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से मिला है. यहां पर दिन के समय इतनी तेज धूप होती है कि लोग बचने के लिए घरों के अंदर छुपे रहते हैं. यहां का तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक हो जाता है. और गर्मी के दिनों में 13 घंटों तक धूप रहती है। ठंड के दिनों में भी इस शहर में 11 घंटे धूप होती है. गर्मी के दिनों में शहर का तापमान रात के वक्त भी गर्म होता है. बाहरी तापमान, शरीर के तापमान से ज्यादा हो जाता है जिसकी वजह से लोगों को सोने में भी दिक्कत होती है. अगर कोई भी व्यक्ति घर से ज्यादा देर बाहर रहता है तो उसे हीट स्ट्रोक लगने का खतरा रहता है।
यूमा शहर में अक्सर ठंड के दिनों में टूरिस्ट आते हैं जो यहां के मौसम को एंजॉय करते हैं क्योंकि यहां बदली जैसा मौसम कभी नहीं होता, उन्हें कड़ी धूप ही देखने को मिलती है. जो लोग यहां पर्मानेंटली रहते हैं, वो मौसम में किसी तरह का बदलाव नहीं अनुभव कर पाते हैं. इस वजह से अक्सर यहां लोग रुककर इस शहर का एक बार अनुभव जरूर लेते हैं. कम ठंड पड़ने की वजह से यहां पर हरी सब्जियां भी काफी उगती हैं।