परीक्षा में पूछा गया बहुवचन का अर्थ ,छात्र ने लिखा कुछ ऐसा जवाब जिसे देख मैडम का माथा हुआ खराब, गुस्से में किया कुछ ऐसा…..

इस आंसर शीट को देखकर मैडम का माथा खराब हो गया है। इसके बाद मैडम गुस्से में ऐसी चीज करती हैं, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस तस्वीर को देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। इस तस्वीर ने एक छात्र ने हिंदी के पेपर का आंसर लिखा है। स्टूडेंट की यह आंसर शीट (Answer Sheet) इतनी मजेदार है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजे ले रहे हैं। हालांकि, इस आंसर शीट को देखकर मैडम का माथा खराब हो गया है। इसके बाद मैडम गुस्से में ऐसी चीज करती हैं, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

वीडियो में वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि छात्र ने हिंदी की परीक्षा की आंसर शीट में बहुत ही अनोखे उत्तर लिखे हैं। इन उत्तरों को पढ़कर आप ठहाके मारने पर मजबूर हो जाएंगे। इंस्टाग्राम पर @n2154j अकाउंट द्वारा यह वीडियो को शेयर किया है। दरअसल, हिंदी के पेपर में पहला प्रश्न पूछा गया था, ‘संयुक्त व्यंजन (यौगिक व्यंजन) क्या है?’ इसके जवाब में छात्र ने लिखा- ‘मटर पनीर और सभी मिश्रित सब्जियां संयुक्त व्यंजन हैं।’ देखें फनी आंसर सीट-

https://www.instagram.com/reel/C63H2dohGyt/?igsh=MWl4dm53NWttM3ZobA==

इसके बाद दूसरा सवाल पूछा गया था- ‘भूतकाल किसे कहते हैं?’ छात्र ने इसके उत्तर में लिखा, ‘जब भूत हमारे काल के रूप में सामने आता है, तो उसे भूतकाल कहा जाता है।’ वहींं छात्र ने तो तीसरे सवाल में हद ही कर दी। तीसरा सवाल था- ‘बहुवचन क्या है?’ इसके जवाब में छात्र ने लिखा- ‘ससुराल के वचन सुनने वाली बहु बहुवचन कहलाती है।’ इन जवाबों को देखकर एक बार के लिए तो मैडम जी का माथा खराब हो गया होगा। इसके बाद भी मैडम जी ने छात्र को 10 में से 5 अंक दिया और लिखा, ‘ये 5 नंबर तुम्हारे दिमाग के लिए हैं, बेटा!’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *