दानपेटी से निकला कुछ ऐसा जिसे देखकर लोगों की कपाने लगी रूह,पुलिस कर रही है मामले की जांच….
दुनिया में आपने कई लोगों को दान करते हुए तो जरूर देखा होगा। लोग या तो धार्मिक कार्यों या समाज से जुड़े कार्यों के लिए दान में लोग सोना, चांदी, आटा, गेहुं, पैसे जैसी तमाम चीजें बांटते हैं। अमेरिका की बात करें तो वहां जरूरतमंदों को चीजें दान करने के लिए एक गुडविल स्टोर चालू चालू किया गया है। मगर, एक दिन अचानक वहां दान करने आए लोगों ने दानपेटी में कुछ ऐसी हैरतअंगेज चीज को निकलते देखा जिससे उनकी चीखे निकल गई। ये चीज इतनी भयानक थी कि वहां मौजूद लोगों को पुलिस तक बुलानी पड़ गई। आइए जानते है आखिर उस दानपेटी में से ऐसी क्या चीज बाहर निकली थी, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
इस घटना का जिक्र न्यूयॉर्क पोस्ट ने अपनी एक न्यूज रिपोर्ट में किया। इस रिपोर्ट के अनुसार, जब गुडविल स्टोर के कर्मचारी ने दानपेटी खोली तो उसके अंदर मौजूद चीज को देखकर उनके होश उड़ गए थे।
दरअसल, उन्होंने उस दानपेटी में कई सालों पुरानी एक इंसान की खोपड़ी को देखा। बता दें, ये मामला 5 सितंबर के दिन सामने आया था जिसके बाद पुलिस ने खोपड़ी से जुड़ी जांच के लिए उसे अपने पास जमा कर लिया था। इसके बाद, खोपड़ी की जांच पड़ताल से सामने आया कि यह खोपड़ी सच में किसी इंसान की ही है जो एतिहासिक काल के समय की लगती है।
इस अजीबोगरीब मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि ये खोपड़ी अन्य टैक्सिडर्मिड वस्तुओं के एक कंटेनर में रखी थी। वहीं, इस खोपड़ी की पहचान कर पाना काफी कठि न भी है। इंस्टाग्राम पर गुडइयर पुलिस की ओर से कुछ फोटोज शेयर की गई थी। जिसमें ब्राउन रंग की तरह दिख रही एक खोपड़ी देखी जा सकती है । वहीं, इस खोपड़ी में जबड़े के ऊपरी ओर कुछ दांत भी नजर आ रहे हैं। साथ ही, बाईं तरफ नकली आंख भी देखी जा सकती है। फोटो दिख रही खोपड़ी बेहद डरावनी लग रही है। हालांकि, इस बात का अभी तक पता नहीं चल सका है कि ये खोपड़ी दानपेटी के अंदर कैसे आई और इसका अंत क्या हुआ होगा।
https://www.instagram.com/reel/Cw3W2kjSHu1/?igsh=MXZqMDdiYW03bWVzaA==
खोपड़ी को देखने के बाद आधिकारियों का कहना हैं कि यह काफी साल पुरानी लगती है। उन्होंने कहा कि खोपड़ी के तथ्यों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक और इतिहासकारों से बातचीच की जाएगी। वहीं, खोपड़ी को देखकर शक भी उत्पन्न होता है कि कहीं इसे किसी दुकान से तो नहीं खरीदा गया होगा। खोपड़ी की सच्चाई का पता लगाने के लिए व्यवस्थित तौर पर जांच भी की जाएगी। जिससे पता चल सके की आखिर ये खोपड़ी किसकी है और इसे दानपेटी में कैसे लाया गया होगा।