क्रिकेट इतिहास में इन टॉप 5 गेंदबाज ने लिए हैं एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट
क्रिकेट के खेल में मैदान की बड़ी भूमिका होती है. कई बार देखा गया है कि किसी खिलाड़ी के लिए एक मैदान बहुत ही खास होता है और वहां उसका बोलबाला रहता है. आज हम आपको उन पांच गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया.
मुथैया मुरलीधरन
श्रीलंका के पूर्व फिरकी गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. मुथैया मुरलीधरन ने 18 वर्षों के क्रिकेट करियर के दौरान शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 45 मैच खेले और सबसे ज्यादा 82 विकेट हासिल किए.
मशरफे मुर्तजा
बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने अपने 15 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर, ढाका के मैदान पर 56 मैचों में 84 विकेट हासिल किए हैं.
शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरो में की जाती है. शाकिब अल हसन ने शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर, ढाका के मैदान पर 73 मैच खेले और 103 विकेट हासिल किए हैं.
वकार यूनिस
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वकार यूनुस के लिए शारजाह का मैदान बहुत ही खास रहा. वकार यूनिस ने 1989 से 2002 के दौरान शारजाह के मैदान पर 61 मैच खेले और 114 विकेट हासिल किए.
वसीम अकरम
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम के लिए शारजाह का मैदान बहुत ही खास रहा, वसीम अकरम ने 1985 से 2002 के अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान इस मैदान पर 77 मैच खेले और 122 विकेट हासिल किए.