दुनिया की कोई भी मां ऐसी तो नहीं होगी, बेटी की हुई मौत और मुस्कुराते हुए बनाने लगी वीडियो, बोली- उसके अंतिम संस्कार के लिए हो रही हूं तैयार

एक अमेरिकी महिला इन्फ्लुएंसर के एक वीडियो ने विवाद खड़ा कर दिया है, जिसमें महिला को अपनी बच्ची के अंतिम संस्कार के लिए तैयार होते हुए दिखाया गया है. 1 करोड़ से अधिक व्यूज पाने वाले इस वीडियो में शोक को लेकर एक अपरंपरागत और अप्रत्याशित दृष्टिकोण दिखाया गया है, जिससे दर्शक हिल गए हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अमेरिकी महिला इन्फ्लुएंसर के वीडियो को लेकर खूब बवाल हो रहा है. मचना भी चाहिए, क्योंकि महिला ने किया ही कुछ ऐसा है. कैरिसा विडर नाम की इस महिला ने अपने बच्चे के अंतिम संस्कार के लिए तैयार होते हुए खुद का वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया, जिसे देखकर लाखों नेटिजन्स दंग रह गए हैं और सोच में पड़ गए हैं कि कोई मां ऐसा कैसे कर सकती है. वीडियो में पोल्का डॉटेड ड्रेस में महिला हंसती और मुस्कुराती हुई दिखाई दे रही है.

https://www.instagram.com/reel/C-1hKQdMrfH/?igsh=YTl6bzFnaHV1Zmx6

कैरिसा ने वीडियो शेयर कर लिखा है, ‘अपनी बच्ची के अंतिम संस्कार के लिए तैयारी हो रही हूं, जहां मैंने अपनी शादी की तैयारी की थी.’ महिला ने आगे कहा, ‘हमने उसकी जिंदगी का जश्न वहीं मनाया, जहां हमने शादी की और इसे सेलिब्रेट करने के लिए इससे बेहतर जगह और कोई हो नहीं सकती.’ 1 करोड़ से अधिक व्यूज पाने वाले इस वीडियो में शोक को लेकर एक अपरंपरागत और अप्रत्याशित दृष्टिकोण दिखाया गया है, जिससे दर्शक हिल गए हैं और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कई यूजर्स ने महिला पर कंटेंट के लिए अपने दुख का फायदा उठाने का आरोप लगाया है.

ये विवाद तब और गहरा गया, जब सोशल मीडिया यूजर्स को पता चला कि कैरिसा ने इंस्टाग्राम पर अपनी दुख भरी यात्रा को दर्शाने वाली एक पूरी सीरीज शेयर की है, जिसमें बेटी को आखिरी बार गोद लेना भी शामिल है. महिला को मालूम था कि उसके इन वीडियो पोस्ट्स से हंगामा मच सकता है, इसलिए उसने कमेंट सेक्शन को ही ऑफ कर दिया. लेकिन यह वीडियो Reddit पर पहुंच गया और अमेरिकी महिला अब चौतरफा आलोचनाओं का सामना कर रही है.

रेडिट यूजर्स ने इस तरह के क्षणों को मुस्कुराते हुए सार्वजनिक रूप से साझा करने पर सवाल उठाते हुए नाराजगी व्यक्त की. एक यूजर ने हैरान होकर कमेंट किया, ‘कुछ लोगों ने लाइक और कमेंट्स के लिए अपना विवेक, दिमाग और सब कुछ खो दिया है?’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा…कोई अपने बच्चे की मौत पर ऐसा कैसे कर सकता है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, बहुत बुरा लग रहा है कि लोग कंटेंट के नाम पर ऐसे नाजुक क्षणों का भी फायदा उठाने से नहीं चूक रहे.

हालांकि, अमेरिकी इन्फ्लुएंसर ने खुद को मिली नफरत की बौछार को हल्के में लिया और एक मिरर सेल्फी शेयर कर कहा, ‘नफरत करने वालों से माफी चाहती हूं, पर मैं अभी भी मुस्कुराती हूं और कपड़े पहनती हूं. पता है आप इसे पागलपन कहेंगे. जानकारी के मुताबिक, महिला के बच्चे की जन्म के दो दिन बाद ही दुखद मौत हो गई और तब से वह सोशल मीडिया पर लगातार इस तरह के पोस्ट शेयर कर रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *