आईफोन के लिए कातिल बन गई 12 साल की बच्ची, अपनी ही 8 साल की बहन को बेरहमी से मार डाला

12 साल की एक बच्ची ने आईफोन के लिए छोटी बहन की हत्या कर दी. चौंकाने वाली इस घटना ने समाज को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि बच्चों के बीच होने वाले झगड़े कभी-कभी कितने गंभीर रूप ले सकते हैं. इसे रोकने के लिए बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य और उनकी परवरिश पर विशेष ध्यान देना बहुत महत्वपूर्ण है

12 वर्षीय एक बच्ची अपनी ही 8 साल की बहन की बेरहम कातिल बन गई. यही नहीं, किसी को उस पर शक न हो, उसने अपने जुर्म को छिपाने के लिए सबूत से छेड़छाड़ तक किया. वहीं, बेटी की अचानक हुई मौत का पता लगाने के लिए जब माता-पिता ने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, तो उसमें कैद हुए मंजर को देखकर हिल गए. इस घटना ने परिवार और समाज दोनों को झकझोर कर रख दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चौंकाने वाली यह घटना अमेरिका के टेनेसी में घटी है. इसका कारण बहनों के बीच iPhone को लेकर हुआ झगड़ा बताया जा रहा है. आरोपी मृतक की चचेरी बहन है. मां-बाप की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लड़की के खिलाफ फर्स्ट कैटेगरी में मर्डर और सबूतों से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है.

मृतक की पहचान 8 वर्षीय डेमेरिया हॉलिंग्सवर्थ के रूप में हुई है. मां रेयाना स्मिथ ने GoFundMe पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा, ‘मैंने अभी-अभी अपनी फूल सी बच्ची को खोया है. मैं जिस पीड़ा में हूं, वो अहसनीय है. मैंने कभी नहीं सोचा थी कि मेरी बेटी हमें ऐसे छोड़कर जाएगी.’ आइए जानते हैं कि उस दिन क्या हुआ था.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले ली है, जिसमें आरोपी लड़की अपनी बहन डेमेरिया का गला घोंटती हुई दिख रही है. आरोपी गर्मी की छुट्टियों में अपनी दादी के पास रहने आई थी. दोनों बहनों के बीच आईफोन को लेकर खूब झगड़ा होता था. लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि इसका अंजाम इतना बुरा हो सकता है. आरोपी लड़की ने गला घोंटने के बाद बहन के शव को बेड पर इस तरह व्यवस्थित किया, मानो वह सोई हुई हो.

रिपोर्ट के मुताबिक, जिला अटॉर्नी ने कहा कि बच्ची की उम्र काफी छोटी है, लेकिन उसने हिंसक कृत्य किया है. अभियोजन पक्ष का मानना है कि आरोपी बच्ची के खिलाफ एक व्यस्क की तरह मुकदमा चलाया जाना चाहिए. अगर वह दोषी पाई गई, तो उसे आजीवन कारावास की सजा मिल सकती है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *